Rohit Sharma Century: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बने पहले भारतीय

World Cup 2023: विश्व कप 2023 का 9वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ महज 65 गेंदों पर शतक लगाकर इतिहास रच दिया है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Rohit Sharma World Cup Record: विश्व कप 2023 का 9वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ महज 65 गेंदों पर शतक लगाकर इतिहास रच दिया है.

इस तरह रोहित शर्मा वनडे विश्व कप में भारत के लिए सबसे कम गेंदों पर शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले भारत के लिए वनडे विश्व कप में सबसे कम गेंदों पर शतक बनाने का रिकॉर्ड का कपिल देव के नाम दर्ज था. कपिल देव ने 72 गेंदों पर शतक लगाया था, लेकिन अब रोहित शर्मा ने इस रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा -

बता दें कि रोहित शर्मा का विश्व कप में सांतवा शतक है. इस तरह भारतीय कप्तान ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था. सचिन तेंदुलकर ने विश्व कप में 6 शतक लगाए हैं. रोहित शर्मा विश्व कप में पहली बार 2015 में खेले थे.

इस विश्व कप में रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार शतक जड़ा था. इसके बाद रोहित शर्मा ने विश्व कप 2019 में 5 शतक लगाए थे. बहरहाल इस तरह रोहित शर्मा ने वनडे विश्व कप में सातवां शतक लगाया है.

कपिल देव के नाम दर्ज था सबसे शतक का रिकॉर्ड -

बता दें कि कपिल देव ने विश्व कप 1983 में जिम्बाव्बे के खिलाफ 72 गेंदों पर शतक लगाया था. यह भारत के लिए विश्व कप में सबसे तेज शतक था, लेकिन अब कपिल देव को रोहित शर्मा ने पीछे छोड़ दिया है. वहीं अगर भारत-अफगानिस्तान मुकाबले की बात करें तो अफगान टीम ने भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 273 रनों का लक्ष्य रखा है.

खबर लिखे जानें तक भारतीय टीम 25.3 ओवर में 1 विकेट पर 205 रन बना चुकी है. भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं. रोहित शर्मा 82 गेंदों पर 132 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि विराट कोहली 22 गेंदों पर 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

calender
11 October 2023, 08:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो