Rohit Sharma: वर्ल्ड कप हार के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया बड़ा बयान, क्या खेलेंगे टी20 विश्व कप?

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है.

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि रोहित शर्मा अगले साल यानी जून 2023 में होने वाले टी20 विश्व कप में अब नहीं खेलेंगे, लेकिन उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा कर दिया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- वर्ल्ड कप फाइनल की हार को भूलकर आगे बढ़ना जरूरी है. उस हार के बाद पूरी टीम निराश थी.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बीते माह वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में हार मिलने के बाद सोमवार को पहली बार मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. रोहित ने कहा- 'हमने वर्ल्ड कप के लिए बहुत मेहनत की थी. 10 मैच में बहुत अच्छा किया. फाइनल में भी काफी चीजें अच्छी हुईं, लेकिन क्या गलत हुआ, क्या सही हुआ, उस पर क्या ही कहें. आपको आगे बढ़ना होता है. बाहर से मुझे बहुत मदद मिली.'

एक साल के जवाब में रोहित ने कहा कि अगले 2 साल तक बल्लेबाज के तौर पर खेलने के लिए मैं तैयार हूं, जब तक खेल सकता हूं. वहीं, केएल राहुल की पोजिशन पर कप्तान बोले- 'राहुल पर भरोसा है. वे चौथे, 5वें नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी करते हैं. राहुल टेस्ट में विकेटकीपिंग कर सकते हैं. मुझे ये नहीं पता है कि राहुल कितने लंबे समय तक ऐसा कर पाते हैं.'

मोहम्मद शमी को लेकर रोहित ने कहा, ''पिछले कुछ सालों में भारतीय तेज गेंदबाजों ने विदेशी सरजमीं पर बेहतर प्रदर्शन किया है. मोहम्मद शमी की कमी खलेगी लेकिन युवाओं के पास अच्छा मौका है. ये आसान नहीं होने वाला है.

calender
25 December 2023, 05:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो