रोहित शर्मा ने कोहली को छोड़ा पीछे, चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल में खेली गई पारी का मिला इनाम

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रोहित शर्मा ने दमदार पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम चैंपियन बनी. अब रोहित को इस पारी से आईसीसी वनडे रैंकिंग में फायदा मिला है. रोहित अब वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ गए हैं. इसमें सूची में पहले स्थान पर शुभमन गिल है और दूसरे स्थान पर बाबर आजम हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शानदार बल्लेबाजी कर भारत को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अब उन्हें इसका इनाम आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी मिला है. भारतीय कप्तान विराट कोहली जैसे बड़े नाम को पीछे छोड़ते हुए, रोहित शर्मा अब वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने हेनरिक क्लासेन को भी पीछे छोड़ा है. वर्तमान में उनके पास 756 रेटिंग प्वाइंट्स हैं. पहले स्थान पर शुभमन गिल हैं जिनके पास 784 रेटिंग प्वाइंट्स हैं. बाबर आजम 770 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं. विराट कोहली फाइनल में अच्छी पारी नहीं खेल पाए, जिससे वे एक पायदान गिरकर पांचवें स्थान पर पहुंच गए.

रोहित शर्मा ने फाइनल में खेली बढ़िया पारी

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 76 रन की अहम पारी खेली थी. उन्होंने 86 गेंदों पर 3 छक्के और 7 चौके लगाए, जिसके दम पर भारत ने 49 ओवर में 253 रन का लक्ष्य हासिल किया. रोहित पूरे टूर्नामेंट में ज्यादा नहीं चले, लेकिन फाइनल में उनकी पारी ने टीम को चैंपियन बना दिया. अब बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का इंतजार है, जिसमें यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित की स्थिति क्या रहती है. खासकर जब उन्होंने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. इसके कारण उनका ग्रेड ए प्लस से नीचे आना तय माना जा रहा है. अगर रोहित को ग्रेड ए में स्थान मिलता है. उन्हें बीसीसीआई से 5 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि वर्तमान में उन्हें 7 करोड़ रुपये मिलते हैं.

आईसीसी वनडे रैंकिंग में एक और भारतीय खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. उन्होंने 16 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए 80वीं रैंक हासिल की. इससे पहले वह 96वें स्थान पर थे. चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी में 3 मैचों में 9 विकेट लेकर अपनी छाप छोड़ी.

कुलदीप यादव ने भी लगाई छलांग

कुलदीप यादव ने भी रैंकिंग में अच्छी छलांग लगाई और 3 स्थानों की बढ़त के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं. कुलदीप ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 2 अहम विकेट लेकर भारत की जीत में योगदान दिया. वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने हार के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया और आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए. सैंटनर ने 6 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा है. वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर श्रीलंका के महीश तीक्षणा का कब्जा बरकरार है.

calender
12 March 2025, 04:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो