Most Sixes In Calender Year: रोहित शर्मा को 'हिटमैन' ऐसे ही नहीं कहा जाता है. दरअसल आंकड़ें इस बात की गवाही देते हैं कि छक्के लगाने के मामले में कोई भी बल्लेबाज रोहित शर्मा के आसपास भी नहीं मौजूद है. यह सिलसिला लगभग 10 सालों से चला आ रहा है. बीते 10 सालों में 7 कैलेंडर ईयर में रोहित शर्मा ने सबसे जयादा छक्के लगाए हैं.
इसका मतलब महज 3 कैलेंडर ईयर में ही किसी अन्य भारतीय बल्लेबाज ने रोहित शर्मा से ज्यादा छक्के जड़े हैं. इस तरह आंकड़ें बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा अन्य भारतीय बल्लेबाजों से काफी आगे हैं.
बता दें कि एकदिवसीय प्रारूप में रोहित शर्मा ने साल 2013 में सबसे ज्यादा 30 छक्के जड़े थे. इसके बाद रोहित शर्मा ने साल 2014 में 22 छक्के लगाए थे. वहीं साल 2015 में रोहित ने 23 छक्के लगाए. जबकि साल 2016 में रोहित शर्मा ने 19 छक्के लगाए थे.
इस तरह साल 2017 रोहित ने 46 छक्के और साल 2018 में भी रोहित शर्मा ने 39 छक्के लगाए थे. हालांकि साल 2020 विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के नाम रहा. इस साल केएल राहुल एकदिवसीय प्रारूप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे. साल 2020 में केएल राहुल ने 16 छक्के लगाए थे.
वहीं साल 2021 में भारत के लिए एकदिवसीय प्रारूप में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा छक्के जड़े थे. इस साल ऋषभ पंत ने कुल 11 छक्के लगाए. इसके अलावा साल 2022 में भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे.
साल 2022 में ईशान किशन ने 18 छक्के लगाए थे. लेकिन इसके बाद साल 2023 में एक बार फिर रोहित शर्मा का आक्रामक रूप देखने के लिए मिला. साल 2023 में रोहित शर्मा ने एकदिवसीय मुकाबलों में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. इस साल रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड 67 छक्के लगाए थे. First Updated : Tuesday, 02 January 2024