सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा बाहर! बुमराह के हाथ में कप्तानी की बागडोर

रोहित शर्मा को लेकर एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि वह ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ स‍िडनी टेस्ट से बाहर रह सकते हैं. ऐसे में उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर सकते हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Rohit Sharma opts to ‘rest’ for Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का आख‍िरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 4:30 बजे होगा. इस टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बाहर रह सकते हैं. उनके स्थान पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक, शुभमन गिल प्लेइंग 11 में वापसी के लिए तैयार हैं. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. रोहित शर्मा को इस टेस्ट मैच के लिए आराम दिया जा सकता है, और जसप्रीत बुमराह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस के लिए उतर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, रोहित ने इस बारे में कोच गौतम गंभीर और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर से बात की है, और दोनों ने इस फैसले पर सहमति जताई है.

क्या मेलबर्न में रोहित का आख‍िरी टेस्ट?

इसका मतलब यह हो सकता है कि मेलबर्न में हुआ बॉक्सिंग डे टेस्ट रोहित का भारत के लिए आखिरी टेस्ट हो सकता है. क्योंकि अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में उन्हें शायद ही टीम में जगह मिले. यह टेस्ट सिरीज़ इंग्लैंड के दौरे से शुरू होगी, और संभावना कम है कि भारत मौजूदा साइकिल में WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई कर पाएगा.

भारतीय स्क्वॉड: 

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल.

ऑस्ट्रेलिया की स‍िडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन:

सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिचेल  स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड

calender
02 January 2025, 04:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो