IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लिया चौंकाने वाला फैसला, हसरंगा और हेजलवुड समेत 11 खिलाड़ियों को किया बाहर

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. बैंगलोर ने बड़ा फैसला लेते हुए 11 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है.

IPL 2024 RCB Retain & Release Players List: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. बैंगलोर ने बड़ा फैसला लेते हुए 11 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. इन रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट में हर्षल पटेल, केदार जाधव, वानिंदु हसरंगा और जोश हेजलवुड जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

बैंगलोर ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन -

फाफ डू प्लेसिस, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विशाल विजयकुमार, आकाश दीप, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा और राजन कुमार.

बैंगलोर ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज -

वानिंदु हसरंगा, जोश हेज़लवुड, हर्षल पटेल, केदार जाधव, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, वेन पार्नेल, सोनू यादव, अविनाश सिंह और सिद्धार्थ कौल.

IPL 2023 में ऐसा था रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन -

बता दें कि IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने में असफल रही थी. बैंगलोर ने 14 मुकाबले खेलते हुए 7 जीत दर्ज की, तो वहीं 7 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा था. IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अंक तालिका में छठे पायदान पर रहते हुए टूर्नामेंट का अंत किया.

गौरतलब हो कि अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर IPL का खिताब अपने नाम करने में नाकाम रही है. हालांकि यह बैंगलोर IPL 2009 के अलावा IPL 2011 और IPL 2016 में फाइनल मुकाबला खेल चुकी है, लेकिन अब तक यह टीम ट्रॉफी नहीं उठा सकी है.

calender
26 November 2023, 07:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो