MI vs RCB: 2015 के बाद बैंगलोर ने मुंबई को घर में घुसकर पीटा, 12 रनों से दी शिकस्त
2015 के बाद पहली बार मुंबई को वानखेड़े स्टेडियम में बैंगलौर ने 12 रनों से हराया. बैंगलोर की तरफ से कोहली ने 67 और कप्तान रजत पाटीदार ने 64 रनों की शानदार पारी खेसी.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से शानदार शिकस्त दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने विराट कोहली और रजत पाटीदार की बेहतरीन पारियों के दम पर 221 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. मुंबई इंडियंस ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 209 रन ही बनाए. इस जीत के साथ आरसीबी ने 2015 के बाद पहली बार मुंबई को वानखेड़े स्टेडियम में हराया.
जितेश शर्मा ने 19 गेंदों में 40 रन की पारी खेली
आरसीबी की ओर से ओपनिंग करने उतरे फिल सॉल्ट ने पहली गेंद पर चौका लगाया, लेकिन इसके बाद वह बोल्ड हो गए. फिर विराट कोहली और पड्डिकल ने शानदार साझेदारी की. दोनों ने स्कोर को 90 के पार पहुंचाया. हालांकि, पड्डिकल 37 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कोहली और रजत पाटीदार ने अपनी बल्लेबाजी से छक्के-चौकों की झड़ी लगाई. कोहली ने 67 रन बनाए, जबकि पाटीदार ने 64 रन की पारी खेली. इसके अलावा जितेश शर्मा ने 19 गेंदों में 40 रन बनाकर आरसीबी का स्कोर 221 तक पहुंचाया.
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों का प्रदर्शन इस मैच में निराशाजनक रहा. कुल 7 गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी की, लेकिन कोई भी गेंदबाज प्रभावी साबित नहीं हो सका. ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट लिए, जबकि विग्नेश पुथुर ने 1 विकेट हासिल किया. जसप्रीत बुमराह को इस मैच में एक भी विकेट नहीं मिला. बोल्ट ने सबसे ज्यादा 59 रन लुटाए.