RCB vs RR: होम ग्राउंड पर खुला बेंगलुरु की जीत का खाता, रजवाड़ों को दी 11 रनों से शिकस्त
IPL 2025 सीजन में आरसीबी ने राजस्थान को हराकर होम ग्राउंड पर जीत का खाता खोल लिया है. बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रनों से हराया.

आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) आमने-सामने थे. यह मुकाबला बेंगलुरु के प्रतिष्ठित एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को खेला गया. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 205 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
आरसीबी की अच्छी शुरुआत
आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन सातवें ओवर में उन्हें पहला झटका तब लगा जब फिल सॉल्ट 23 गेंदों पर 26 रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की अहम साझेदारी की. कोहली ने 42 गेंदों में 70 रन बनाए जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे. उन्हें जोफ्रा आर्चर ने आउट किया.
पडिक्कल की शानदार पारी
पडिक्कल ने 27 गेंदों में तेज़ 50 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे. उन्हें संदीप शर्मा ने चलता किया. इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार केवल 1 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए. अंत में दिनेश कार्तिक और लोमरोर की साझेदारी ने स्कोर को 205 तक पहुंचाया.
राजस्थान रॉयल्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तेज शुरुआत की. ओपनर यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने आक्रामक शुरुआत दी. वैभव ने 12 गेंदों में 16 रन बनाए, जबकि यशस्वी ने 19 गेंदों में धमाकेदार 49 रन ठोके. हालांकि वे बड़ी पारी नहीं खेल सके. कप्तान रियान पराग ने 10 गेंदों पर 22 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.


