RR vs CSK: इस दिग्गज खिलाड़ी ने दिया था यशस्वी जायसवाल को खास गुरुमंत्र, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने किया खुलासा

राजस्थान रॉयल्स की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अपने IPL करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। इस पारी के बाद यशस्वी को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

IPL 2023 के 37वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की ओर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अपने IPL करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। यशस्वी ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में रनों की झड़ी लगा दी और पहले विकेट के लिए जोस बटलर के साथ मिलकर 86 रन की साझेदारी की।

यशस्वी ने 26 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया, उनकी इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। यशस्वी का इस सीजन का यह तीसरा अर्धशतक रहा, लेकिन पारी के 14वें ओवर में तुषार देशपांडे की गेंद पर यशस्वी जायसवाल एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अंजिक्य रहाणे के हाथों में कैच थमा बैठे। मुकाबले खत्म होने के बाद यशस्वी जायसवाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

यशस्वी जायसवाल ने खेली IPL करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी -

बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने शुरुआती दो गेंदों पर चौका लगाया। यशस्वी ने आकाश सिंह के खिलाफ रनों की बौछार लगाते हुए उनके दो ओवर में कुल 32 रन कूटे। यशस्वी ने एक ओवर में 18 रन जड़ दिए जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा।

गौरतलब है कि IPL 2023 में यशस्वी जायसवाल का बल्ला खूब चल रहा है। वो अभी तक खेले 8 मुकाबलों की 8 पारियों में 38 के औसत और 147.57 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 304 रन बना चुके हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं।

मुकाबले से पहले रॉबिन उथप्पा ने दिए थे गुरुमंत्र -

मुकाबला खत्म होने के बाद यशस्वी जायसवाल को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इस दौरान यशस्वी ने कहा कि मुझे अब तक 2 बार प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है और दोनों मुझे काफी पसंद है। बहुत सोच समझ कर मैं रिस्क ले रहा था।

वहीं, इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने कमेंटेटर्स से बातचीत करते हुए बताया कि मुकाबले से पहले रॉबिन उथप्पा ने उन्हें खास टिप्स दी थी और यशस्वी अटैकिंग मोड से ही मैदान पर उतरे थे। इस दौरान यशस्वी ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि हर खेल के पहले दबाव होता है, इसलिए मुझे खेलने में मजा आता है।

calender
28 April 2023, 01:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो