score Card

IPL 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन के बीच प्रीति जिंटा को लेकर फैली अफवाह, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

आईपीएल 2025 के दौरान पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा के नाम पर सोशल मीडिया पर एक फर्जी खबर फैलाने की कोशिश की गई. इस अफवाह पर खुद प्रीति जिंटा ने प्रतिक्रिया दी और साफ तौर पर कहा कि यह पूरी तरह से गलत और झूठी खबर है. उनका यह स्पष्टीकरण अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आईपीएल 2025 में बॉलीवुड एक्ट्रेस और पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा की टीम शानदार फॉर्म में है. टीम ने अब तक 7 में से 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है. हाल ही में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उसके घरेलू मैदान पर हराकर बड़ा उलटफेर किया.

ऋषभ पंत पर निशाना साधा

इसी बीच सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा से जुड़ी एक फर्जी खबर तेजी से वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने ऋषभ पंत पर निशाना साधा है. एक यूज़र ने पोस्ट में लिखा कि प्रीति ने कहा कि हमारे पास ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर दोनों को खरीदने का विकल्प था, लेकिन हमने बड़ा नाम नहीं बल्कि बड़ा परफॉर्मर चुना. इसलिए अय्यर को टीम में लिया. यह बयान देखते ही देखते इंटरनेट पर फैल गया.

प्रीति जिंटा ने किया खंडन 

हालांकि, प्रीति जिंटा ने इस दावे का तुरंत खंडन करते हुए इसे पूरी तरह से गलत बताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर जवाब देते हुए लिखा कि मुझे खेद है, लेकिन यह खबर पूरी तरह फर्जी है. उनकी इस प्रतिक्रिया ने साफ कर दिया कि उन्होंने ऋषभ पंत को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया.

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 की नीलामी में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत दोनों ही सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल रहे. पंजाब किंग्स ने अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंत के लिए रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें टीम में शामिल किया. इस बोली के साथ पंत अब तक के सबसे महंगे आईपीएल खिलाड़ी बन गए हैं. सोशल मीडिया पर फैली इस अफवाह को लेकर फैंस दो धड़ों में बंट गए, लेकिन प्रीति के बयान ने स्थिति स्पष्ट कर दी.

Topics

calender
19 April 2025, 03:57 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag