SA vs AUS: दक्षिण अफ्रीका ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से हराया, रबाडा ने झटके 3 विकेट
SA vs AUS: विश्व कप 2023 का 10वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पांच बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है.
World Cup 2023, AUS vs SA Match Report: विश्व कप 2023 का 10वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पांच बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. कंगारू टीम के सामने जीत के लिए 312 रनों का लक्ष्य था. लेकिन कंगारू टीम 40.5 ओवर में महज 177 रनों पर ढेर हो गई. इस तरह साउथ अफ्रीकी टीम ने बड़ी जीत दर्ज कर ली है.
🇿🇦 PROTEAS WIN 2️⃣ ON THE TROT
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 12, 2023
An incredible showing with both bat & ball to dominate the Aussies with a second victory in the #CWC23
Congratulations to the team 🙌 #AusvSA #BePartOfIt pic.twitter.com/qExHILNttQ
साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए कंगारू बल्लेबाज -
बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की शुरूआत बेहद निराशाजनक रही. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श 7 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद डेविड वार्नर ने 27 गेंदों पर 13 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे. वहीं स्टीव स्मिथ महज 19 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद जोश इंग्लिश 5 रन, ग्लेन मैक्सवेल 3 रन और मार्कस स्टोइनिस 5 रन आए और चलते बने. ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम महज 65 के स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थी.
वहीं टीम का छठा विकेट 70 रन के स्कोर पर गिरा. वहीं मार्नस लबुशेन और मिचेल स्टार्क के बीच 69 रनों की साझेदारी देखने को मिली. मिचेल स्टार्क 51 गेंदों पर 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद मार्नस लबुशेन 46 के निजी स्कोर पर आउट हुए, उन्हें केशव महाराज ने अपना शिकार बनाया.
वहीं साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने 10 ओवर में 23 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने किए. इसके अलावा केशव महाराज, मार्को यॉन्सेन और तबरेज शम्सी को 2-2 सफलता मिली. वहीं लुंगी एंगिडी एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे.
पैट कमिंस ने जीता टॉस किया गेंदबाजी का फैसला -
गौरतलब हो कि कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 311 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक ने 106 गेंदों पर 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 109 रन की पारी खेली. एडन मार्करम ने 44 गेंद पर 56 रन बनाए.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और एडम जम्पा को 1-1 सफलता हासिल हुई.