SA vs PAK: पाकिस्तान का सूपड़ा साफ, दक्षिण अफ्रीका ने 10 विकेट से जीता दूसरा टेस्ट
SA vs PAK Test Series: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया है. उसने सीरीज को भी 2-0 से जीत लिया है.
SA vs PAK 2nd Test Match Report: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया और इस तरह टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली. अफ्रीका को दूसरे टेस्ट की चौथी पारी में 58 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने बिना विकेट गंवाए आसानी से पूरा कर लिया.
पाकिस्तान की टीम ने दूसरी पारी में थोड़ा संघर्ष जरूर किया, लेकिन उनकी पारी 421 रनों पर सिमट गई. इस वजह से पाकिस्तान अफ्रीका को बड़ा लक्ष्य देने में नाकाम रहा.
दक्षिण अफ्रीका ने 10 विकेट से जीता दूसरा टेस्ट
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 615 रन बनाकर विशाल स्कोर खड़ा किया था. रायन रिकेल्टन ने 259 रन बनाए, जबकि कप्तान टेंबा बावुमा (106 रन) और काइल वेरेइन (100 रन) ने भी शतक लगाए. पाकिस्तान की पहली पारी सिर्फ 194 रनों पर सिमट गई, जिसके बाद उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा. दूसरी पारी में शान मसूद और बाबर आजम के बीच 205 रनों की बड़ी साझेदारी हुई. बाबर आजम ने 81 रन और शान मसूद ने 145 रन बनाए.
रायन रिकेल्टन की शानदार पारी
सैम अय्यूब दूसरे टेस्ट के पहले दिन चोटिल हो गए थे, जिससे वे बैटिंग नहीं कर पाए. बाबर और शान मसूद के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 50 रन भी नहीं बना सका. मोहम्मद रिजवान ने 41 रन और सलमान आगा ने 48 रन बनाए.
WTC फाइनल में जगह पक्की की
दक्षिण अफ्रीका पहले ही WTC फाइनल में पहुंच चुका था, क्योंकि उसने पहला टेस्ट 2 विकेट से जीत लिया था. अब अफ्रीका ने सीरीज जीतने के बाद पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. अफ्रीका इसी साल जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल खेलेगा.