Saeed Ajmal: पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी का छलका दर्द, अपने बैन पर दिया बड़ा बयान, बोले- 'मैं भारत के लिए खेलता, तो हजार विकेट्स ले जाता...'

Saeed Ajmal: अपने छोटे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के दौरान सईद अजमल विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक गिने जाते थे। अजमल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 212 मुकाबलों में 447 विकेट अपने नाम किए और अपनी स्पिन से कई बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया।

Saeed Ajmal: पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिन गेंदबाज सईद अजमल के एक बयान ने क्रिकेट जगत में नई बहस छेड़ दी है। सईद अजमल ने कहा कि अगर वह भारतीय टीम की तरफ से खेल रहे होते तो 1000 विकेट लेते। साल 2015 में ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने सईद अजमल पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसकी वजह से गेंदबाज का करियर समय से पहले ही खत्म हो गया।

बता दें कि अपने छोटे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के दौरान सईद अजमल विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक गिने जाते थे। अजमल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 212 मुकाबलों में 447 विकेट अपने नाम किए और अपनी स्पिन से कई बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। यहां तक ​​कि अजमल ने वनडे और टी20 रैंकिंग में भी दुनिया का नंबर-1 स्थान प्राप्त किया था।

हर साल लेता 100 विकेट -

सईद अजमल ने नादिर अली पॉडकास्ट पर कहा कि, "अब तक मैं 1,000 विकेट ले चुका होता। ईमानदारी से कहूं तो अगर मैं भारत के लिए खेलता, तो मेरे पास 1,000 विकेट होते। मैं एक ऐसा गेंदबाज था जो हर साल 100 विकेट लेता था। अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में लगभग हर साल, मैंने 100 विकेट लिए।"

सईद अजमल ने अपने बैन के बारे में बात करते हुए कहा कि ICC अधिकारियों को साल 2009 में उनके डेब्यू के दौरान ही उन पर रोक देना चाहिए था। लेकिन ICC ने तब हस्तक्षेप किया जब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे घातक और खतरनाक गेंदबाज बन गए थे।

संदिग्ध एक्शन की वजह से लगा प्रतिबंध -

सईद अजमल ने कहा कि, "उन्हें मुझे साल 2009 में ही रोक देना चाहिए था। लेकिन उन्होंने मुझे खेलने की अनुमति दी। मेरे 447 विकेट लेने के बाद, उन्हें एहसास हुआ कि उसे रोकने का एक तरीका होना चाहिए, और इसलिए उन्होंने वही किया जो उन्हें करना था। मैं विश्व का नंबर एक गेंदबाज था जब मुझे गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लगाया।"

गौरतलब है कि संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की वजह से सईद अजमल पर प्रतिबंध लगाया गया था। क्योंकि गेंद छोड़ते समय अजमल की कोहनी 15 डिग्री से अधिक मुड़ गई थी, जो ICC द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक है। सईद अजमल ने अपना अंतिम मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ अप्रैल 2015 में खेला था।

calender
02 July 2023, 09:47 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो