‘स्पोर्ट्स की कंगना रनौत’ कहने पर भड़कीं साइना नेहवाल, ट्रोलर्स को दिया करारा जबाव

Saina Nehwal troll: ओलंपिक में मेडल जीत चुकीं साइना नेहवाल इन दिनों ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. नीरज चोपड़ा के खेल से लेकर विनेश फोगाट के बढ़े वजन के मामले में खुलकर बोलने वालीं साइना को उनके बयान के लिए ही निशाना बनाया जा रहा है. साइना ने एक इंटव्यू में उन्होंने कहा था कि उनको जैवलिन थ्रो के बारे में तब तक नहीं पता था जब तक नीरज चोपड़ा को उसमें गोल्ड मेडल नहीं मिला था.

JBT Desk
JBT Desk

Saina Nehwal troll: ओलंपिक में मेडल जीत चुकीं साइना नेहवाल इन दिनों ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. नीरज चोपड़ा के खेल से लेकर विनेश फोगाट के बढ़े वजन के मामले में खुलकर बोलने वालीं साइना को उनके बयान ही उलटे पड़ गए हैं. साइना नेहवाल ने हाल ही में कहा कि उन्हें 2021 से पहले पहले नहीं पता था कि जेवलिन थ्रो एक ओलंपिक गेम है. 

जैवलिन थ्रो न गेम न जानने को लेकर ट्रोलर्स ने साइना की क्लास लगा दी और उन्हें स्पोर्ट्स की कंगना रनौत बता डाला. साइना नेहवाल ने इन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. 

जेवलिन थ्रो के बारे में नहीं पता

साइना नेहवाल ने हाल ही में माना कि उन्हें जेवलिन थ्रो के बारे में 2021 में तब पता चला, जब नीरज चोपड़ा ने इसमें ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता. साइना नेहवाल ने "एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे जब तक नीरज ने गोल्ड मेडल नहीं जीता तब तक मुझे नहीं पता था कि ओलंपिक में ऐसा भी गेम है. एथलेटिक्स में बहुत सारे गेम हैं. जब ओलंपिक के रिजल्ट आए तब मुझे इस बारे में पता चला. जब आप देखते हैं, तभी पता चलता है.’ इस इंटरव्यू के बाद साइना नेहवाल ट्रोल होने लगीं. सोशल मीडिया में यूजर्स ने ने उन्हें ‘स्पोर्ट्स की कंगना रनौत’ कहा.

साइना नेहवाल दिया करारा जबाव

साइना नेहवाल ने ट्रोलर्स को करारा जबाव देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘तारीफ के लिए शुक्रिया. कंगना खूबसूरत हैं… लेकिन मुझे खेल अपने खेल में परफेक्ट होना है. मुझे गर्व है कि मैं नंबर-1 बनी और अपने देश के लिए ओलंपिक मेडल भी जीती.’ साइना आगे लिखती हैं, ‘मैं फिर से इतना ही कहूंगी कि घर पर बैठकर कॉमेंट करना आसान है और खेलना मुश्किल. नीरज हमारे सुपरस्टार हैं और उन्होंने खेलों को भारत में लोकप्रिय बनाया है.

'खेल में व्यस्त'

बीजिंग ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकीं साइना आगे कहती हैं, ‘ मुझे यकीन है कि कुछ लोग बैडमिंटन के बारे में भी नहीं जानते होंगे. ऑल इंग्लैंड ओपन खेलने तक मुझे भी नहीं पता था कि प्रकाश सर कौन हैं. ऐसा नहीं है कि आप जानना नहीं चाहते, लेकिन आप अपने खेल में इतने व्यस्त होते हैं कि आप दूसरी चीजों को समय नहीं दे पाते हैं. फिर तो आपको हर चीज के बारे में गूगल ही करना पड़ेगा.’

‘स्पोर्ट्स की कंगना रनौत’

साइना नेहवाल की यह बात तेजी से वायरल हो गई. लोगों ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी कैसे नहीं है कि जैवलिन थ्रो ओलंपिक गेम है. कई यूजर्स ने उनकी तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत से करते हुए कहा, ‘स्पोर्ट्स की कंगना रनौत.’ हालांकि, कई यूजर्स ने साइना का समर्थन भी किया है और कहा कि जरूरी नहीं कि हर किसी को हर बात पता हो.

calender
14 August 2024, 08:17 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!