Salman Butt: रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने उठाए सवाल, 'दबाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते...'

Salman Butt: अपने यूट्यूब चैनल पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट ने कहा कि, "मैं बिल्कुल सहमत हूं कि ईशान के साथ भारत का प्रयोग भ्रमित करने वाला था. एक व्यक्ति को 200 रन बनाने के बाद बाहर कर दिया गया, इसका क्या मतलब है?

Salman Butt On Rohit Sharma: वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान अपना टेस्ट डेब्यू किया. दूसरे मुकाबले में अर्धशतक लगाकर अपने करियर की शानदार शुरुआत की. इसके बाद हाल ही में समाप्त हुई एकदिवसीय सीरीज के तीनों मुकाबलों में अर्धशतक लगाया. इस पर ईशान किशन को प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट" के अवॉर्ड से नवाजा गया, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने उन्हें दूसरा विकल्प (सेकंड ऑप्शन) बताया है.

बता दें कि अपने यूट्यूब चैनल पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट ने कहा कि, "मैं बिल्कुल सहमत हूं कि ईशान के साथ भारत का प्रयोग भ्रमित करने वाला था. एक व्यक्ति को 200 रन बनाने के बाद बाहर कर दिया गया, इसका क्या मतलब है? या तो वे इस तथ्य को स्वीकार करें कि वह दूसरा विकल्प है, भले ही वह एक ही पारी में 1000 रन बनाता हो. वर्तमान में यह भावना है कि आप कुछ भी करें, आप दूसरा विकल्प होंगे."

रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर उठाए सवाल -

सलमान बट ने आगे कहा कि, "वह अब बेंच स्ट्रेंथ स्तर का नहीं है. वह उससे कहीं अधिक है. दूसरे मैं स्वीकार करता हूं कि रोहित एक बड़े खिलाड़ी हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो लंबे समय से हैं, लेकिन जब उन पर दबाव आता है तो वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते. विशेष रूप से नॉक-आउट मुकाबलों में, यह एक ऐसी चीज है जिस पर काम करना होगा."

गौरतलब हो कि ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2022 में दोहरा शतक लगाया था. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में उन्हें ओपनिंग से बाहर कर दिया गया. ईशान की जगह शुभमन गिल को रोहित के साथ ओपनिंग कराई गई. इसी को लेकर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने यह बयान दिया है.

ICC के कई नॉक-आउट मुकाबलों में फेल रही है बल्लेबाजी -

आपको बता दें कि भारत साल 2015 से ICC के नॉकआउट चरणों में बल्लेबाजी की गिरावट से जूझ रहा है. रोहित शर्मा विशेष रूप से विश्व कप 2015 सेमीफाइनल, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल, विश्व कप 2019 सेमीफाइनल और टी20 विश्व के सेमीफाइनल में बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे. हालांकि रोहित शर्मा ने एकदिवसीय विश्व कप 2019 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में कुल 648 रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से रिकॉर्ड पांच शतक निकले थे.

calender
04 August 2023, 10:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो