Sanju Samson Century Record: संजू सैमसन का रिकॉर्डतोड़ शतक, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बनकर रचा इतिहास
टी20 के चौथे मैच में संजू सैमसन ने तीसरा शतक लगाते हुए रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कर लिया है. वहीं, आखिरी मुकाबले में तिलक वर्मा भी दो टी20 शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
Sanju Samson Century Record: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20 मैच में संजू सैमसन बड़े हीरो के रुप में उभरते हुए नज़र आए हैं. उन्होंने 56 गेंदों में 109 रनों की शानदार पारी खेलते हुए तीसरा शतक लगाया. जिसके बाद अब संजू सैमसन टी20 में एक साल के अंदर तीन शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन चुके हैं. वहीं, भारतीय टीम की बात करें तो इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से रौंदा हैं.
रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ नाम
सबसे बड़ी खास बात तो ये हैं कि संजू सैमसन दूसरे और तीसरे मैच में ज़ीरो पर आउट हो गए थे. वहीं, अब टीम से अंदर बाहर होने वाले इस खिलाड़ी ने इतिहास रच डाला हैं. एक साल के अंदर टी20 में 3 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बनते हुए रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाया. दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले सैमसन हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में शतक लगा चुके हैं. पहले टी20 में भी इस खिलाड़ी ने जबरदस्त शतक लगाया था. इसके अलावा, टी20 मैच के आखिरी मुकाबले में तिलक वर्मा लगातार दो टी20 शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी के रुप में जाने जाएंगे.
पहले भी बल्लेबाज लगा चुके हैं दो शतक
आपको बता दें कि इससे पहले भी कई खिलाड़ियों ने एक साल में दो टी20 शतक जड़े हैं. जिनमें कॉलिन मुनरो, फिल सॉल्ट, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा का नाम शामिल हैं. लेकिन अभी तक किसी भी खिलाड़ी ने तीन शतक नहीं लगाए थे। टी20 सीरीज में सैमसन दो शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन चुके हैं. इसके साथ ही, इस लिस्ट में तिलक वर्मा का नाम कुछ ही मिनटों में शामिल हो गया.
बताते चलें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच जोहान्सबर्ग में खेला गया. जिसमें भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 138 रन से जीत हासिल कर सीरीज 3-1 से मैच अपने नाम कर लिया.