IND vs SL: भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल बदला, जानें अब कब खेला जाएगा मैच
India vs Sri Lanka Schedule 2024: भारतीय टीम जुलाई के अंत में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है. इस दौरे पर टीम इंडिया मेजबान श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी. दोनों सीरीज के शेड्यूल की घोषणा पहले ही कर दी गई थी, लेकिन अब इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है. पुराने शेड्यूल के मुताबिक सीरीज 26 जुलाई से शुरू होनी थी, लेकिन अब यह दौरा 27 जुलाई से शुरू होगा.
India vs Sri Lanka Schedule 2024: भारतीय टीम जुलाई के अंत में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है. इस दौरे पर टीम इंडिया मेजबान श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी. दोनों सीरीज के शेड्यूल की घोषणा पहले ही कर दी गई थी, लेकिन अब इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है. पुराने शेड्यूल के मुताबिक सीरीज 26 जुलाई से शुरू होनी थी, लेकिन अब यह दौरा 27 जुलाई से शुरू होगा. वनडे सीरीज के आखिरी 2 मैचों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन पहला वनडे अब 1 अगस्त की बजाय 2 अगस्त को खेला जाएगा.
आपको बता दें कि टी20 सीरीज के तीनों मैच पल्लेकेले स्टेडियम में और तीन वनडे मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस सीरीज में गौतम गंभीर पहली बार मुख्य कोच के तौर पर टीम इंडिया से जुड़ेंगे. तीनों टी20 मैच 27 जुलाई, 28 जुलाई और 30 जुलाई को खेले जाएंगे. जबकि इसी क्रम में तीन वनडे मैच 2 अगस्त, 4 अगस्त और 7 अगस्त को खेले जाएंगे.
जानिए कब होगा मैच
पुराने शेड्यूल के मुताबिक तीन टी20 मैच 26 जुलाई, 27 जुलाई और 29 जुलाई को होने थे. अब तीनों मैचों की तारीखें एक दिन आगे बढ़ा दी गई हैं, इसलिए तीनों टी20 मैच अब 27 जुलाई, 28 जुलाई और 30 जुलाई को खेले जाएंगे. दूसरा और तीसरा वनडे अब भी 4 अगस्त और 7 अगस्त को खेला जाएगा, लेकिन पहले वनडे की तारीख 1 अगस्त से बदलकर 2 अगस्त कर दी गई है.
UPDATE 🚨
A look at the revised schedule for #TeamIndia's upcoming tour of Sri Lanka #SLvIND pic.twitter.com/HLoTTorOV7— BCCI (@BCCI) July 13, 2024
जानें पूरा शेड्यूल:
27 जुलाई - पहला टी20 (पल्लेकेले)
28 जुलाई - दूसरा टी20 (पल्लेकेले)
30 जुलाई - तीसरा टी20 (पल्लेकेले)
2 अगस्त - पहला वनडे (कोलंबो)
4 अगस्त- दूसरा वनडे (कोलंबो)
7 अगस्त - तीसरा वनडे (कोलंबो)
गौतम गंभीर पहली बार मुख्य कोच के तौर पर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. भारत बनाम जिम्बाब्वे सीरीज के दौरान बीसीसीआई ने घोषणा की कि गौतम गंभीर अब भारतीय टीम के नए मुख्य कोच होंगे. बता दें कि गंभीर श्रीलंका दौरे पर पहली बार टीम इंडिया के मुख्य कोच का पद संभालेंगे. हालांकि उनकी अंडर टीम में कई बड़े बदलाव होने की संभावना है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत उनकी कोचिंग में पहला काम कैसे पूरा करते हैं.