IND vs AUS 2nd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसमें भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला आज यानी रविवार 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव पहली बार भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं.
बता दें कि तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अब तक महज 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं. इस मैदान पर बड़े स्कोर नहीं बनते हैं. इस पिच पर लो स्कोरिंग मुकाबले हुए हैं. यहां सबसे बड़ा लक्ष्य 173 रनों का रहा है, जो साल 2019 में वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ बनाया था.
इस मैदान पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है. इस मैदान पर टी20 मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 32 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए थे. यहां टी20 मुकाबलों में वेस्टइंडीज के लिंडन सिमंस ने साल 2019 में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा नाबाद 67 रन बनाए थे.
वहीं विशाखापट्टनम में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत के साथ जो प्रभाव छोड़ा है, उसे देख स्पष्टतौर पर यह कहा जा सकता है कि भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर हावी नजर आएगी. हमारा प्रिडिक्शन मीटर ये कहता है कि पहले मुकाबले के जैसा दूसरे मुकाबले में भी भारतीय टीम अजेय रहेगी.
भारतीय टीम -
ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयासवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दूबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.
ऑस्ट्रेलिया -
मैथ्यू वेड (विकेटकीपर, कप्तान), ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, सीन एबॉट, एडम जम्पा, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ. First Updated : Sunday, 26 November 2023