IND vs ENG: विशाखापट्टनम में खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट, जानें प्लेइंग XI और लाइव स्ट्रीमिंग समेत फुल डिटेल्स

IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार 2 फरवरी से विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम की निगाहें इस मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज को बराबर करने पर होगी.

calender

IND vs ENG 2nd Test Playing XI & Live Streaming: हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 28 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इस तरह भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है. वहीं अब भारत और इंग्लैंड की टीमें विशाखापट्टनम में आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

ऐसे में भारतीय टीम की निगाहें विशाखापट्टनम टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी करने पर होगी. वहीं इंग्लिश टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज कर 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी.

कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच?

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा. भारतीय फैंस स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकते हैं. इसके अलावा जियो सिनेमा पर मुफ्त में लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं.

जियो सिनेमा पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई अन्य भाषाओं में लाइव स्ट्रीमिंग का मजा ले सकते है. जियो सिनेमा एप के अलावा जियो सिनेमा वेबसाइट पर भी लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी.

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI -

गौरतलब हो कि इस मुकाबले में भी विराट कोहली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और मध्य क्रम बल्लेबाज केएल राहुल भी इस मुकाबले से बाहर हो चुके हैं. बहरहाल यह देखना दिलचस्प रहेगा कि भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होती है. वहीं इंग्लैंड टीम की प्लेइंग इलेवन पर भी सभी की निगाहें रहने वाली है.

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI -

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर, बल्लेबाज), रजत पाटीदार/सरफराज खान, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव.

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI -

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर, बल्लेबाज), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर. First Updated : Thursday, 01 February 2024

Topics :