Yuvraj Singh: सहवाग ने युवराज को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, लिखा- 'ABCD बहुत मिल जाएंगे, युवी जैसा...'
Yuvraj Singh: भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज युवराज के जन्मदिन के मौके पर पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने खास अंदाज में उन्हें बधाई दी है.
Virender Sehwag Birthday Wish To Yuvraj Singh: भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. युवराज सिंह का क्रिकेटर करियर बेहद शानदार रहा है. युवराज सिंह 2 बार विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2007 का खिताब अपने नाम किया था, तब युवी इस टीम का हिस्सा थे.
इसके अलावा युवी वनडे विश्व कप 2011 की विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे. वनडे विश्व कप में युवराज सिंह ने बैट और बॉल दोनों से बेहद शानदार प्रदर्शन किया था. बहरहाल, आज युवराज के जन्मदिन के मौके पर पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने खास अंदाज में उन्हें बधाई दी है.
Happy Birthday dear Yuvraj. Remembering the incredible 6 sixes in an over again today and suddenly reminded it’s also the birthday of Rajnikanth.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 12, 2023
ABCD bahut mil jaayenge , apne UV jaisa koi nahin .@YUVSTRONG12 pic.twitter.com/V1T7Whifnk
युवराज जैसा कोई नहीं - सहवाग
बता दें कि वीरेन्द्र सहवाग ने अपने पोस्ट में युवराज सिंह के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में सहवाग ने लिखा है कि, "हैप्पी बर्थडे डियर युवराज. आज फिर मैंने उन अविश्वसनीय और अद्भुत एक ओवर में लगे लगातार 6 छक्कों को याद किया. फिर अचानक से याद आया कि आज रजनीकांत का भी जन्मदिन है. ABCD बहुत मिल जाएंगे, अपने युवी जैसा कोई नहीं."
2 बार विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे युवराज सिंह -
गौरतलब हो कि युवराज सिंह ने टी20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के जड़े थे. युवराज टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं.
साथ ही युवराज सिंह वनडे विश्व कप 2011 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे हैं. इस विश्व कप में युवराज सिंह ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया था. वनडे विश्व कप 2011 में युवराज सिंह ने बल्लेबाजी में कुल 362 रन बनाए थे. वहीं गेंदबाजी में 15 विकेट अपने नाम किए थे.