Heath Streak Death: हीथ स्ट्रीक के निधन पर सहवाग-हरभजन ने जताया दुख, शेयर किया भावुक पोस्ट
Heath Streak Death: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक का निधन हो गया. वे 49 साल के थे और कैंसर से पीड़ित थे. बीते दिनों स्ट्रीक के निधन की अफवाह उड़ी थी. लेकिन अब वे सच में नहीं रहे.
Heath Streak Death: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक का निधन हो गया. वे 49 साल के थे और कैंसर से पीड़ित थे. बीते दिनों स्ट्रीक के निधन की अफवाह उड़ी थी. लेकिन अब वे सच में नहीं रहे. उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इस खबर की पुष्टि की.
स्ट्रीक के निधन पर क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है.
Sad to hear the passing away of #HeathStreak. He was a prominent figure in the rise of Zimbabwe cricket in the late 90’s and early 2000’s and very competetive.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 3, 2023
Heartfelt Condolences to his family and friends. pic.twitter.com/52WUCZ259O
बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने स्ट्रीक के साथ की एक्स पर एक फोटो पोस्ट की है. सहवाग ने कैप्शन में लिखा कि, "हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. वे जिम्बाब्वे क्रिकेट के 1990 और 2000 के दौर के बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं. स्ट्रीक के परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदनाएं."
Heath Streak was not only a great cricketer but a fabulous gentleman also. With his demise and that too at such a young age, cricket world has lost a gem. My deepest condolences to his family and fans. May his pious soul rest in peace. pic.twitter.com/0T8ILFKuGi
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 3, 2023
वहीं हरभजन सिंह ने भी स्ट्रीक के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. हरभजन ने एक्स पर उनकी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, "हीथ स्ट्रीक न केवल महान क्रिकेटर थे, बल्कि वे एक जेंटलमैन भी थे. कम उम्र में उनके निधन से क्रिकेट जगह को क्षति पहुंची है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर उनकी पवित्र आत्मा को शांति दें."