Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच पाकिस्तान के मुल्तान में खेला जाएगा. एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों देश मिलकर कर रहे हैं. पाकिस्तान में 4 मुकाबले और फाइनल समेत 9 मुकाबले श्रीलंका में आयोजित किए जाएंगे.
पाकिस्तान में होने वाले मुकाबलों के लिए सिक्योरिटी टाइट की गई है. टूर्नामेंट के मुकाबलों के दौरान पाकिस्तान की सेना और रेंजर्स की भी तैनाती होगी, इसके लिए शनिवार को मंजूरी मिल गई है.
बता दें कि एशिया कप 2023 के दौरान संघीय कैबिनेट ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान सेना और पंजाब रेंजर्स की तैनाती को मंजूरी दे दी है. पाकिस्तानी मीडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पंजाब की कार्यवाहक सरकार ने सेना और रेंजर्स की तैनाती का अनुरोध किया था और इस संबंध में एक सारांश आंतरिक मंत्रालय द्वारा भेजा गया था, जिसे कैबिनेट ने सर्कुलेशन के जरिए मंजूरी दे दी.
वहीं रिपोर्ट के अनुसार सेना और पंजाब रेंजर्स को 27 अगस्त से 6 सितंबर तक तैनात किया जाएगा. रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा कहा कि, "पंजाब रेंजर्स को दूसरे स्तर के त्वरित प्रतिक्रिया बल (क्यूआरएफ) में तैनात किया जाएगा, जबकि पाकिस्तानी सेना की तैनाती तीसरे स्तर के क्यूआरएफ मोड में होगी." उन्होंने यह भी साझा किया कि सुरक्षा के लिए विशेष बल तैयार रहेंगे.
उद्घाटन मुकाबले समेत एशिया कप के 4 मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे. पाकिस्तान में आखिरी मुकाबला 6 सितंबर को खेला जाएगा. पाकिस्तान में पहला मुकाबला 30 अगस्त को मुल्तान में खेला जाएगा, जबकि अन्य 3 मुकाबले लाहौर में खेले जाएंगे. 5 और 6 सितंबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले को देखने के लिए BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला मौजूद रह सकते हैं.
भारतीय टीम टूर्नामेंट का कोई मुकाबला पाकिस्तान में नहीं खेलेगी. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के के खिलाफ श्रीलंका के कैंडी में खेलेगी. इसके बाद अगला मुकाबला 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ खेला जाएगा. भारत, पाकिस्तान और नेपाल ग्रुप A में शामिल हैं. बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका ग्रुप B में मौजूद हैं. First Updated : Saturday, 26 August 2023