IND vs SL: भारत-श्रीलंका के बीच सीरीज शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले

IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम साल 2024 में श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां टीम को 3 वनडे और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने हैं. ये सीरीज टी20 विश्व कप 2024 के बाद जुलाई में खेली जाएगी.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Indian Team's Tour of Sri Lanka 2024: भारतीय क्रिकेट टीम साल 2024 में श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां टीम को 3 वनडे और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने हैं. ये सीरीज टी20 विश्व कप 2024 के बाद जुलाई में खेली जाएगी. सीरीज की घोषणा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से किया गया है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से 2024 फ्यूचर टूर प्रोग्राम की घोषणा की गई है, इस प्रोग्राम में भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज भी शामिल है.

श्रीलंका के फ्यूचर टूर प्रोग्राम में पहले नंबर पर ज़िम्बाब्वे की टीम है. ज़िम्बाब्वे की टीम जनवरी 2024 में श्रीलंका का दौरा करेगी. इसके बाद जनवरी-फरवरी में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम श्रीलंका का दौरा करेगी. फिर इसके बाद फरवरी-मार्च में बांग्लादेश की टीम श्रीलंका पहुंचेगी. बता दें कि अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमों को श्रीलंका दौरे पर तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) की सीरीज खेलनी है.

गौरतलब हो कि जून और जुलाई में टी20 विश्व कप 2024 खेला जाएगा. इसके बाद जुलाई में ही भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने हैं. फिर इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की टीमें श्रीलंका का दौरा करेंगी. न्यूजीलैंड साल में 3 बार श्रीलंका दौरे पर जाएगी. 

श्रीलंका ने साल 2023 में किया था भारत का दौरा -

बता दें कि श्रीलंका क्रिकेट टीम साल 2023 में भारत दौरे पर आई थी, जब दोनों के बीच 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले और 3 वनडे मुकाबले खेले गए थे. भारतीय टीम ने दोनों ही सीरीज अपने नाम की थी. टी20 सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 2-1 से मात दी थी.

टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 2 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद दूसरे मुकाबले श्रीलंका ने भारतीय टीम को 16 रनों से मात दी थी. वहीं तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 91 रनों से जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमाया था.

इसके अलावा वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में 67 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरे मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसके बाद तीसरे और आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को 317 रनों से हराकर भारतीय टीम ने सीरीज पर कब्जा किया था. 

Topics

calender
29 November 2023, 05:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो