Asia Cup 2023: अजीत अगरकर के विराट कोहली वाले बयान पर शादाब खान ने किया पलटवार, कहा- 'बोलने से कुछ नहीं होता...'
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मुकाबला खेला जाना है. वहीं इस मुकाबले से पहले कई क्रिकेट दिग्गज अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Asia Cup 2023, Shadab Khan on Ajit Agarkar: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मुकाबला खेला जाना है. वहीं इस मुकाबले से पहले कई क्रिकेट दिग्गज अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पिछले दिनों BCCI के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से सवाल पूछा गया कि भारतीय टीम पाकिस्तान के खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण का सामना कैसे करेगी?
इस सवाल के जवाब में अजीत अगरकर ने कहा कि विराट कोहली पाकिस्तानी गेंदबाजों को हैंडल कर लेंगे. बहरहाल अब पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी शादाब खान ने अजीत अगरकर के बयान पर पलटवार किया है.
अजीत अगरकर के बयान पर शादाब खान ने किया पलटवार -
बता दें कि पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शादाब खान ने अजीत अगरकर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, "महज बोलने से कुछ नहीं होता है. देखिए, ये डिपेंड करता है उस दिन पर... मैं या कोई और, या उनकी तरफ से कोई ऐसा बोल दें, तो बोलने से कुछ नहीं होता है. जब मुकाबला होगा, मुकाबले में जो चीजें नजर आएंगी, असल चीज वहीं होती हैं."
बहरहाल शादाब खान का बयान सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा क्रिकेट फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
एशिया कप में होंगे भारत और पाकिस्तान आमने-सामने -
गौरतलब हो कि पिछले दिनों एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. एशिया कप में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. वहीं लंबे समय बाद केएल राहुल और श्रेयस अय्यर चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाजों को टीम में जगह नहीं मिली है.
बता दें कि एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है. हालांकि एशिया कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में आयोजित किया जाएगा.