Shaheen Afridi: शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास, एक ओवर में चटकाए चार विकेट, बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Shaheen Afridi: इंग्लैंड में खेली जा रही टी20 ब्लास्ट लीग में पकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की धारदार गेंदबाजी का कहर देखने को मिला, जिसमें अफरीदी ने एक ही ओवर में बिना कोई रन खर्च किए 4 विकेट अपने नाम कर लिए।

Vitality Blast T20, Shaheen Afridi Taking 4 wickets In One Over: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी इंग्लैंड में खेली जा रही टी20 ब्लास्ट में कमाल कर दिया। टी20 ब्लास्ट में शाहीन अफरीदी नॉटिंघमशायर की टीम की तरफ से खेल रहे हैं। टी20 ब्लास्ट में वारविकशायर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शाहीन अफरीदी धारदार गेंदबाजी करते हुए 1 ही ओवर में बिना कोई रन खर्च किए 4 विकेट अपने नाम किए।

इस शानदार प्रदर्शन के चलते शाहीन अफरीदी के नाम पर टी20 इतिहास में एक बड़ा कीर्तिमान दर्ज हो गया है। अब टी20 क्रिकेट में ओपनिंग ओवर में 4 विकेट लेने के साथ मेडन फेंकने वाले शाहीन अफरीदी पहले गेंदबाज बन गए हैं। हालांकि अपने इस ओवर में अफरीदी हैट्रिक लेने से चूक गए, अफरीदी ने ओवर की पहली 2 गेंदों और उसके बाद आखिरी 2 गेंदों पर विकेट चटकाए। यह बेहद खास कारनामा करने के बाद शाहीन अफरीदी ने कहा कि मुझे ऐसा लगा कि जैसे पाकिस्तान में खेल रहा हूं।

वहीं शाहीन अफरीदी ने मुकाबला खत्म होने के बाद अपनी टीम की हार पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि, "हम जीत के हकदार थे, लेकिन अंतिम के ओवरों में बारिश के बाद उन्होंने काफी बेहतर खेल खेला। यह पहली बार है कि मैं पहले ही ओवर में 4 विकेट हासिल करने में सफल हो सका। यह काफी अच्छा अनुभव था, लेकिन अगर हम मुकाबला जीत जाते तो मुझे इसकी और भी ज्यादा खुशी होती। दर्शक जिस तरह मुझे सपोर्ट कर रहे थे, मुझे लगा कि मैं पाकिस्तान में ही खेल रहा हूं।"

शाहीन की टीम को 2 विकेट से मिली हार -

गौरतलब हो कि टी20 ब्लास्ट में शाहीन अफरीदी नॉटिंघमशायर टीम की तरफ से खेल रहे हैं। उनकी टीम इस मुकाबले में निर्धारित 20 ओवरों में कुल 168 रन का लक्ष्य खड़ा पाई, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम मूर्स ने सर्वाधिक 73 रनों की अहम पारी खेली। जिसके जवाब में 168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वारविकशायर की आधी टीम महज 49 रनों के स्कोर पर ही पवेलियन वापस लौट चुकी थी। इसके बावजूद वारविकशायर की टीम ने 19.1 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। वारविकशायर की ओर से रॉबर्ट याट्स ने 65 रनों की बेहद शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

calender
01 July 2023, 01:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो