ICC ODI Rankings: शाहीन बने नंबर वन गेंदबाज, बल्लेबाजों में शुभमन के साथ रोहित-विराट का जलवा बरकरार

ICC ODI Rankings: वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ICC वनडे रैंकिंग में जबरदस्त फायदा मिला है. बल्लेबाजी में नंबर वन पर कायम बाबर आजम की बादशाहत समाप्त करने से शुभमन गिल महज एक कदम पीछे हैं.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

ICC One Day International Rankings: वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ICC वनडे रैंकिंग में जबरदस्त फायदा मिला है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने बड़ी छलांग लगते हुए रैंकिंग में नंबर वन का स्थान हासिल कर लिया है.

वहीं बल्लेबाजी में नंबर वन पर कायम पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की बादशाहत समाप्त करने से शुभमन गिल महज एक कदम पीछे हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली का टॉप-10 में जलवा बरकरार है. 

बता दें कि शाहीन शाह अफरीदी ने 673 रेटिंग अंकों के साथ ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ दिया और नंबर वन स्थान हासिल कर लिया है. वहीं भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक स्थान का नुकसान हुआ है और वो 656 रेटिंग अंकों के साथ नंबर तीन पर पहुंच गए हैं.

इसके बाद नंबर चार पर 651 रेटिंग अंकों के साथ साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज और पांचवें नंबर पर 649 रेटिंग अंकों के साथ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट मौजूद हैं.

बाबर का ताज छीनने के बेहद करीब हैं शुभमन गिल -

बता दें कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल बीते कुछ समय से वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर कायम हैं. वहीं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम लगातार नंबर वन बने हुए हैं. लेकिन बाबर की नंबर की बादशाहत जल्द ही समाप्त होने वाली है. क्योंकि शुभमन गिल नंबर वन बनने से महज एक कदम दूर हैं.

बाबर आजम के 818 रेटिंग अंक हैं, वहीं शुभमन गिल के 816 रेटिंग अंक हो गए हैं. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों की रेटिंग में महज 2 अंकों का फासला है. विश्व कप के अगले कुछ मुकाबलों में ही शुभमन गिल आसानी से नंबर वन का स्थान प्राप्त कर सकते हैं. 

गौरतलब हो कि विश्व कप 2023 में बेहद शानदार लय में नजर आ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रैंकिंग में 743 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर कायम हैं. रोहित के अलावा विराट कोहली 735 रेटिंग अंकों के साथ सातवें नंबर पर मौजूद हैं. वहीं साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन नंबर छह पर कायम हैं.

वहीं टॉप-5 में बाबर आजम और शुभमन गिल के बाद नंबर तीन पर साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक 765 रेटिंग अंकों के साथ और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 761 रेटिंग के साथ चौथे पायदान पर मौजूद हैं.

calender
01 November 2023, 06:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो