Video: IPL में शाहरुख खान के स्टाइल ने जीता दिल, वीडियो वायरल

आईपीएल के दौरान शाहरुख खान ने अपनी स्टाइल से सभी का दिल जीत लिया. इस इवेंट में वह पूरी तरह से ऑल ब्लैक लुक में नजर आए. ओपनिंग सेरेमनी में श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा, इसके बाद दिशा पाटनी और करण औजला ने भी अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में एक शानदार उद्घाटन समारोह के साथ हुई. इस ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सितारों ने अपनी मौजूदगी से कार्यक्रम को और भी रोमांचक बना दिया. इस इवेंट में सबसे ज्यादा ध्यान शाहरुख खान ने आकर्षित किया. उनकी होस्टिंग का अंदाज ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियों के साथ उनके मजेदार पल और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो भी दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. 

शाहरुख खान का शानदार वीडियो 

इसी बीच, शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है जो राष्ट्रगान के दौरान का है. इस वीडियो में जैसे ही राष्ट्रगान बजना शुरू होता है शाहरुख सबसे पहले अपना चश्मा उतारते हैं और फिर गंभीरता से राष्ट्रगान गाने लगते हैं. उनका यह वीडियो फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. लोग उनकी इस गंभीरता और आदर्श को सराह रहे हैं.

शाहरुख खान ने जीता दिल

आईपीएल 2025 की इस उद्घाटन सेरेमनी में शाहरुख खान ने अपनी स्टाइल से सभी का दिल जीता. इस दौरान उन्होंने ऑल ब्लैक लुक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. शाहरुख ने काले रंग की पैंट, बटन से खुली काली शर्ट और ब्लैक जैकेट पहनी थी, जिसे उन्होंने सिल्वर बकल वाली बेल्ट, सनग्लास और स्टाइलिश जूतों के साथ पेयर किया था. उनका ये डैशिंग लुक फैंस को बेहद आकर्षक लगा. 

इससे पहले, श्रेया घोषाल ने ओपनिंग सेरेमनी में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद दिशा पाटनी और करण औजला ने भी अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता.

Topics

calender
23 March 2025, 05:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो