World Cup 2023: विश्व कप के बीच ढाका रवाना हुए शाकिब अल हसन, जानिए क्या है वजह

World Cup 2023: विश्व कप के बीच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन वापस बांग्लादेश लौट गए हैं. बांग्लादेशी टीम ने अभी तक इस विश्व कप में पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसने सिर्फ एक मुकाबले में जीत दर्ज की है.

World Cup 2023, Shakib Al Hasan: विश्व कप के बीच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन वापस बांग्लादेश लौट गए हैं. बांग्लादेशी टीम ने अभी तक इस विश्व कप में पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसने सिर्फ एक मुकाबले में जीत दर्ज की है. इस विश्व कप में बांग्लादेश ने अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम ने जीत दर्ज की थी.

उसके बाद टीम को इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. वहीं अब बांग्लादेश टीम को अपना अगला मुकाबला शनिवार 28 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलन है.

उसके बाद दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा. इन मुकाबलों से पहले बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन भारत छोड़कर बुधवार की दोपहर वापस ढाका पहुंच चुके हैं. वहां शाकिब अल हसन को अपने मेंटर आबेदीन फहीम के साथ ट्रेनिंग शुरू करनी है.

तीन दिनों तक चलेगी ट्रेनिंग -

एक स्पोर्ट्स एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार शाकिब अल हसन अपने मेंटर के साथ सीधे ढाका के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे. जहां शाकिब ने सबसे पहले थ्रोडाउन सत्र किया, यह सत्र तकरीबन तीन घंटे तक चला.

शाकिब के मेंटर आबेदीन फहीम ने बताया कि, "वह आज यहां आए हैं, हम अगले तीन दिनों तक ट्रेनिंग करेंगे और उसके बाद वह वापस कोलकाता के लिए रवाना होंगे." बता दें कि बांग्लादेश टीम के अगले दोनों मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होंगे.

वहीं अब देखना यह दिलचस्प रहेगा कि बांग्लादेश के अगले मुकाबलों में शाकिब अल हसन का प्रदर्शन कैसा रहेगा. शाकिब विशेषतौर पर अपने गेम को सुधारने के लिए बांग्लादेश गए हुए हैं. ऐसे में उनके वापस आने के बाद उनकी टीम को उनसे ज्यादा उम्मीद होगी.

बता दें कि इस विश्व कप के अगले राउंड में जाने का बांग्लादेश का सपना लगभग चकनाचूर हो चुका है. लेकिन फिर भी अगर बांग्लादेशी टीम को उम्मीद की छोटी सी किरण भी जगाए रखना है, तो तकरीबन बचे हुए सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी.

calender
26 October 2023, 04:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो