Shakib Al Hasan: शाकिब अल हसन ने किया बड़ा खुलासा, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों को कहेंगे अलविदा

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं.

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं. बुधवार 27 सितंबर को एक टीवी इंटरव्यू के दौरान शाकिब ने इस बात का खुलासा किया. वहीं शाकिब ने यह भी कहा कि वह वनडे विश्व कप 2023 के बाद टीम की कप्तानी भी नहीं करेंगे.

बता दें कि साल 2006 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले शाकिब ने बांग्लादेश के लिए सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. शाकिब ने पिछले कुछ सालों में टीम का नेतृत्व करना भी शुरू किया है. शाकिब इससे पहले भी बांग्लादेशी टीम के कप्तान रह चुके हैं.

36 साल की उम्र में भी शाकिब बेहद फिट हैं और शाकिब का लक्ष्य लगभग 1.5 सालों तक राष्ट्रीय टीम की सेवा करना है. खासतौर से शाकिब वर्तमान में टीम के सभी प्रारूपों के कप्तान हैं. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह विश्व कप के बाद कप्तानी नहीं करेंगे.

शाकिब ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कहा कि, "जहां तक ​​अंतरराष्ट्रीय करियर का सवाल है, मैं इस समय जो देख रहा हूं. वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक है जो कि वनडे फॅार्मेट है. लेकिन टी20 फॅार्मेट में सिर्फ विश्व कप 2024 तक. जहां तक ​​टेस्ट की बात है, तो इस पर जल्द ही फैसला हो सकता है. ये भी हो सकता है कि मैं एक ही समय में तीनों प्रारूपों से संन्यास ले लूं." बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फरवरी-मार्च में आयोजित होगी.

शाकिब का क्रिकेट करियर -

वहीं अगर शाकिब के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो शाकिब ने 66 टेस्ट मैचों में 39.07 की औसत से कुल 4,454 रन बनाए हैं, जबकि 233 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं वनडे में 240 मैच खेलते हुए 37.55 की औसत से कुल 7,384 रन बनाए हैं. वह बांग्लादेश के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

शाकिब ने अब तक वनडे में कुल 308 चटकाए हैं. वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में शाकिब बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 117 टी20 मुकाबलों में 23.82 की औसत से कुल 2,382 रन बनाए हैं और 140 विकेट अपने नाम किए हैं.

calender
28 September 2023, 07:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो