Shami Hasin Jahan Case: मोहम्मद शमी और हसीन जहां के मामले पर आया बड़ा अपडेट, बढ़ सकती हैं गेंदबाज की मुश्किलें

Mohammad Shami Hasin Jahan Case: सुप्रीम कोर्ट ने सेशन कोर्ट को मोहम्‍मद शमी के खिलाफ दर्ज घरेलू हिंसा के मामले में जल्‍द सुनवाई के आदेश दिए हैं.

calender

Mohammad Shami Hasin Jahan Case: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने चार साल पहले घरेलू हिंसा समेत कई कई गंभीर आरोप लगाए थे. लम्बे समय से कोर्ट में चल रहे इस मामले पर अब जल्‍द फैसला आने की उम्‍मीद है.

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने सेशन कोर्ट को मोहम्‍मद शमी के खिलाफ दर्ज घरेलू हिंसा के मामले में जल्‍द सुनवाई के आदेश दिए हैं. हसीन जहां ने इसी साल मई महीने में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और मोहम्मद शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट पर लगी रोक को भी चुनौती दी थी.

उनका कहना है कि कानूनन मशहूर हस्ती को किसी भी प्रकार की विशेष छूट नहीं मिलनी चाहिए. आपको बता दें कि हसीन जहां ने मोहम्‍मद शमी पर दहेज की मांग, घरेलू हिंसा और BCCI के टूर के दौरान होटल के कमरों में गैर महिलाओं से अवैध संबंधों में शामिल होने जैसे बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं.

हसीन जहां ने याचिका में कहा था कि इस केस में अलीपुर की एक कोर्ट ने 29 अगस्त 2019 को मोहम्‍मद शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. इसके बाद शमी ने सत्र न्यायालय में फैसले को चुनौती दी, जहां उनकी गिरफ्तारी के साथ केस में आगे की प्रक्रिया पर रोक लगा दी. हसीन ने इससे पहले कोलकाता हाईकोर्ट का रुख किया, लेकिन वहां भी शमी की गिरफ्तारी पर लगी रोक को हटाने से इनकार कर दिया था. First Updated : Thursday, 06 July 2023