Indian Cricket: पाकिस्तानियों को शमी का जवाब, कहा भारतीय होने पर गर्व
Indian Cricket: मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए. इसमें श्रीलंका के खिलाफ एक पारी में 5 विकेट भी शामिल थे, जिसके बाद शमी की एक तस्वीर काफी वायरल हुई. पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों और पत्रकारों ने इसे धर्म का रंग देकर सोशल मीडिया पर नफरत भरे पोस्ट करने शुरू कर दिए.
हाइलाइट
- पाकिस्तानियों को मोहम्मद शमी का करारा जवाब
- मुस्लिम और भारतीय होने पर गर्व
Indian Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए पिछले 2 महीने काफी बीते. वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती 4 मैचों से बाहर रहने के बाद शमी ने टीम में वापसी करते ही शानदार प्रदर्शन किया और टीम को फाइनल तक पहुंचाया. शमी के दमदार प्रदर्शन की सभी ने तारीफ की लेकिन पाकिस्तान से उनके बारे में नफरत भरे बयान दिए गए और गलतफहमियां भी फैलाई गईं. ऐसी ही एक झूठी खबर पर अब मोहम्मद शमी ने करारा जवाब दिया है और ये भी कहा है कि पाकिस्तानियों को सिर्फ चुगलखोरी करना पसंद है.
शमी ने वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच में 5 विकेट लिए थे. अपना 5वां विकेट लेने के बाद शमी मैदान पर घुटनों के बल सिर झुकाकर बैठ गए. उनके दोनों हाथ मैदान पर थे. फिर वह अचानक उठ गया. अब इस फोटो को पाकिस्तानी पत्रकारों और प्रशंसकों ने यह कहते हुए वायरल कर दिया कि शमी सजदा करना चाहते थे लेकिन भारत में होने के कारण उन्होंने ऐसा नहीं किया.
भारतीय होने पर गर्व- शमी
एक महीने तक इस मामले में कुछ नहीं बोलने वाले शमी ने अब पूरे पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी है और कहा है कि अगर उन्हें सजदा करना होता तो वो जरूर करते और उन्हें कोई नहीं रोक सकता था. एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में जब शमी से पाकिस्तानियों की इस हरकत के बारे में पूछा गया तो भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्हें मुस्लिम होने पर गर्व है और भारतीय होने पर भी गर्व है. शमी ने कहा कि वह जब चाहें भारत में किसी भी मंच पर सजदा कर सकते हैं और उन्हें कोई नहीं रोक सकता.
पाकिस्तानियों को चुगलखोरी पसंद
उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सजदा करने के लिए किसी से इजाजत लेने की जरूरत होती तो वह भारत में कुछ दिन भी नहीं रुकते. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सिर्फ परेशान करने के बारे में सोचते हैं और उन्हें चुगलखोरी से प्यार है. शमी ने सवाल उठाया कि क्या इससे पहले कभी किसी ने उन्हें मैदान पर सजदा करते हुए देखा था, जबकि वह पहले भी कई बार 5 विकेट ले चुके हैं. शमी ने सवाल उठाया कि क्या इससे पहले कभी किसी ने उन्हें मैदान पर सजदा करते हुए देखा था, जबकि वह पहले भी कई बार 5 विकेट ले चुके हैं.