'क्रिकेट की दुनिया' से शिखर का संन्यास, क्या IPL-2025 खेलेंगे गब्बर?
Shikhar Dhawan Retirement: भारत के दिग्गज क्रिकेटर शिखर धवन ने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास का फैसला लिया है. 24 अगस्त की सुबह-सुबह इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है. इसके लिए उन्होंने एक भावुक वीडियो पोस्ट किया है. 'गब्बर' के नाम से मशहूर बल्लेबाज लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं थे. हालांकि, उनके ऐलान के बाद अब उनके IPL खेलने को लेकर सवाल किया जा रहा है.
Shikhar Dhawan Retirement: टीम इंडिया के गब्बर ने क्रिकेट की दुनिया से किनारा करना का फैसला लिया है. इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले की जानकारी शिखर धवन ने 24 अगस्त की सुबह सोशल मीडिया के जरिए दी है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर भावुक संदेश दिया है. अब फैन्स सवाल कर रहे हैं कि क्या गब्बर का गदर IPL-2025 में नजर आएगा? फिलहाल शिखर धवन टीम से बाहर चल रहे थे. उन्होंने अपना आखिरी मैच भारत के लिए दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.
शिखर धवन ने सोशल मीडिया अपने संन्यास का ऐलान किया है. वो टीम इंडिया के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाजों में गिने जाते थे. खैर लंबे समय से वो टीम का हिस्सा नहीं थे. जब उन्हें टीम में लंबे समय से जगह नहीं मिली तो उनके चाहने वाले भी मायूस थे. अब वो और भी अधिक मायूस हो गए हैं. हालांकि, उनको अभी होप है कि सायद धवन IPL की पिच पर कम से कम इस सीजन के लिए तो मजर आएंगे.
संन्यास के ऐलान में क्या कहा?
धवन ने अपने सोशल मीडिया हैंडलों पर वीडियो शेयक किया है. इसमें संन्यास का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि यह मेरे लिए कोई कठिन फैसला है. मैं भावुक भी नहीं हूं. मैं रोना या कुछ और नहीं चाहता. यह आभार और प्यार है जो मुझे खेल के दौरान मिला. मैंने अपने लाइफ का बड़ा हिस्सा क्रिकेट खेलने में बिताया है. मुझे लगता है कि मैं उस मुकाम पर पहुंच गया हूं जहां से अब मैां अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से आराम चाहूं.
क्या IPL में नजर आएंगे गब्बर
शिखर धवन ने अपने संन्यास के ऐलान में डोमेस्टिक और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कहने की बात कही है. हालांकि, उन्होंने IPL को लेकर कुछ नहीं कहा है. ऐसे में पूरी संभावना है कि वो IPL-2025 में एक बार फिर मैदान में नजर आ सकते हैं. आखिरी बार वो सीजन 2024 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते नजर आए थे. हालांकि, इंजरी के कारण शुरुआती 5 मैच के बाद वो खेल नहीं पाए. उन्होंने पंजाब किंंग्स की कमान भी संभाली हालांकि, उनके चोटिल होने के बाद सैम करन ने उनका स्थान लिया.