लड़ाई में पड़े शिखर धवन, Video जमकर सोशल मीडिया पर वायरल

पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट, आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शिखर धवन विभिन्न इवेंट्स और शोज़ में हिस्सा ले रहे हैं. हाल ही में एक नए शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान झगड़ा हुआ. इस दौरान शिखर धवन भी वहां मौजूद थे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

इन दिनों भारत में सबकी निगाहें इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन पर टिकी हुई हैं, जहां देश-विदेश के क्रिकेट स्टार अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. इस लीग में कुछ पूर्व क्रिकेटर भी कॉमेंट्री कर फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं. लेकिन, टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ओपनर शिखर धवन इस बार आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं. इसके कारण कुछ फैंस उन्हें मिस कर रहे हैं. हालांकि, शिखर धवन हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. अब वह फिर से चर्चा का केंद्र बने हैं. दरअसल, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक लड़ाई को रोकने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियो इंस्टाग्राम और एक्स पर काफी वायरल 

यह वीडियो इंस्टाग्राम और एक्स पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दो लोगों के बीच धक्का-मुक्की होती है. ये दोनों शख्स कोई और नहीं, बल्कि सोशल मीडिया सेलिब्रिटी रजत दलाल और आसिम रियाज हैं, जो बिग बॉस जैसे रियलिटी शो से लोकप्रिय हुए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई. इसके बाद दोनों अपनी-अपनी सीटों से उठकर एक-दूसरे से भिड़ गए. इस समय शिखर धवन भी वहां मौजूद थे. उन्होंने तुरंत बीच में कूदकर दोनों को अलग करने की कोशिश की. धवन ने दोनों के बीच विवाद को शांत किया और स्थिति को नियंत्रण में किया. हालांकि, यह लड़ाई कितनी असल थी, यह कहना मुश्किल है क्योंकि यह एक रियलिटी शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा था.

असल में, एक प्रसिद्ध ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नया फिटनेस रियलिटी शो शुरू हो रहा है, जिसमें चार टीमें शामिल हैं. रजत और आसिम दोनों इन टीमों के मेंटॉर हैं, जबकि धवन को इस शो में सुपरमेंटॉर की भूमिका दी गई है. इस प्रकार, यह लड़ाई केवल शो के प्रमोशन का हिस्सा भी हो सकती है, लेकिन फिर भी इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फैंस इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से रिटायरमेंट का ऐलान 

जहां तक शिखर धवन की बात है, तो उन्होंने 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से रिटायरमेंट का ऐलान किया था. पिछले सीजन तक पंजाब किंग्स के कप्तान रहे धवन का आईपीएल में ‘गब्बर’ के रूप में योगदान याद किया जाएगा. हालांकि, धवन ने संन्यास के बाद भी पूर्व क्रिकेटरों की लीग में सक्रिय रूप से भाग लिया है, जिससे उनके फैंस का मनोरंजन लगातार जारी रहा है.

calender
29 March 2025, 05:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो