Rohit Sharma: शोएब अख्तर ने की हिटमैन की तारीफ, बोले- 'रोहित शर्मा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ओपनर बैट्समैन'
Rohit Sharma: एकदिवसीय विश्व कप 2023 समाप्त हो चुका है. भारतीय क्रिकेट टीम ने इस टूर्नामेंट में बेहद शानदार प्रदर्शन किया. टीम ने सभी 10 मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए फाइनल तक पहुंची थी.
Shoaib Akhtar On Rohit Sharma: एकदिवसीय विश्व कप 2023 समाप्त हो चुका है. भारतीय क्रिकेट टीम ने इस टूर्नामेंट में बेहद शानदार प्रदर्शन किया. टीम ने सभी 10 मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को मात देकर विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया.
विश्व कप में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बनाए थे. इसके अलावा विराट और रोहित पूरे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-2 बल्लेबाज रहे. वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है.
रोहित शर्मा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ओपनर बैट्समैन -
ऐसे में अब यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 में खेलना चाहिए या फिर नहीं.
इस सवाल का जवाब देते हुए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक समाचार एजेंसी के एक कार्यक्रम में कहा कि, "क्या आपके पास रोहित शर्मा से बड़ा कोई ओपनर बल्लेबाज है? क्या इस समय पूरी दुनिया में रोहित शर्मा से बड़ा कोई ओपनर बल्लेबाज है? नहीं है. रोहित शर्मा दुनिया का बेस्ट ओपनर बैट्समैन है, वो जब वनडे विश्व कप में सवा सौ से ऊपर की स्ट्राइक रेट पर रन बना सकता है, तो सोचिए वो टी20 में क्या हाल करेगा, तो आप उसे टी20 विश्व कप कैसे नहीं खिलाओगे."
रोहित-विराट को रिस्पेक्ट देनी पड़ेगी -
बता दें कि इस कार्यक्रम में शोएब अख्तर से पूछा गया कि, अगर हार्दिक पांड्या को भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया जाता है, तो क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली उनकी कप्तानी में खेलेंगे? इस सवाल के जवाब में शोएब अख्तर ने कहा कि, देखिए! महेंद्र सिंह धोनी कप्तान बने, उनकी कप्तानी में सचिन तेंदुलकर खेले और धोनी ने सचिन का सम्मान किया, इसके धोनी विराट की कप्तानी में खेले, विराट ने धोनी का सम्मान किया.
वहीं अब विराट कोहली रोहित की कप्तानी में खेले और रोहित ने विराट का सम्मान किया, इसलिए अगर हार्दिक पांड्या कप्तान को कप्तान बनाया जाता है, तो अब ये उनका टाइम है कि वो भी अपने सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली का सम्मान करें, क्योंकि इन्हीं दोनों सीनियर खिलाड़ियों के कारण आज हार्दिक पांड्या आज वहां तक पहुंचने में सफल हुए हैं.