श्रेयस अय्यर पर बरसा पैसा ही पैसा, IPL ऑक्शन में लगी इतने करोड़ की बोली

IPL Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 के ऑक्शन में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पर काफी बड़ी बोली लगी है. श्रेयस अय्यर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, उनको पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.

calender

IPL Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 के ऑक्शन में श्रेयस अय्यर पर आईपीएल इतिहास की काफी बड़ी बोली लगी है. पंजाब किंग्स की टीम ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. वहीं, श्रेयस अय्यर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था.

श्रेयस अय्यर को लेकर कई टीमों के बीत जबरदस्त खींचतान देखने को मिली. जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स जैसी टीमें आगे बनी रही. उन्हें लेने की होड़ इसलिए भी कायम रही क्योंकि वो ऐसे प्लेयर है जो एक बल्लेबाज होने के साथ टीमों के लिए कप्तानी के भी ऑप्शन है.

इससे पहले IPL 2024 में श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रहे थे. आपको बता दें कि उनकी कप्तानी में ही कोलकाता ने IPL 2024 का खिताब अपने नाम किया था. लेकिन इसके बाद भी KKR ने अय्यर को रिटेन नहीं किया.

मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड टूटा

पिछले ऑक्शन में मिचेल स्टार्क ने सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड बनाया था. कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 24.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. लेकिन श्रेयस अय्यर ने इस बार यह आंकड़ा पार कर लिया.

पंजाब किंग्स का सरप्राइज दांव

पंजाब किंग्स ने सबको चौंकाते हुए श्रेयस अय्यर पर काफी बड़ी बोली लगाई और उन्हें रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर खरीदा. उनकी यह खरीद IPL इतिहास में सबसे महंगी डील बन गई है.

  First Updated : Sunday, 24 November 2024