क्या कर के मानेंगे श्रेयस अय्यर, पंजाब किंग्स का कप्तान बनते ही दिखाए तेवर, गेंदबाजों का उतारा भूत

आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को अपनी कप्तानी सौंपी है. कप्तान बनते ही अय्यर ने अपने खेल से प्रभावित करना शुरू कर दिया है. इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने प्रैक्टिस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार पारी खेली.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए श्रेयस अय्यर को कप्तान नियुक्त किया है. इस नए पद पर आते ही उन्होंने अपनी काबिलियत का शानदार प्रदर्शन किया. श्रेयस अय्यर ने टीम के प्रैक्टिस मैच में महज 41 गेंदों में 85 रन बनाकर सबका ध्यान आकर्षित किया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया. अय्यर ने पंजाब किंग्स की जर्सी में भी अपनी चमक दिखानी शुरू कर दी है. श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाकर टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. अब पंजाब किंग्स उनसे ऐसे ही बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है.

अय्यर ने बनाए 41 गेंदों में 85 रन

पंजाब किंग्स ने श्रेयस को आईपीएल 2025 सीजन के लिए 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है, जिससे वह रिषभ पंत के बाद आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. श्रेयस अय्यर को इतनी बड़ी रकम क्यों दी गई, यह समझना जरूरी है. अय्यर ने आईपीएल में बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन किया है. वह दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर चुके हैं. दोनों टीमों को उन्होंने सफलता दिलाई है. दिल्ली को उन्होंने फाइनल तक पहुंचाया, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को उन्होंने पिछले सीजन में चैंपियन बनाया.

आईपीएल में अय्यर ने 116 मैचों में 32.24 की औसत से 3127 रन बनाए हैं, जिसमें 21 अर्धशतक शामिल हैं. पिछले सीजन में उन्होंने 39 की औसत से 351 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 140 से ऊपर था. 2023 में वह चोट के कारण आईपीएल में नहीं खेल पाए थे, लेकिन 2022 में उन्होंने 401 रन बनाए थे.

Topics

calender
19 March 2025, 11:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो