IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की हार में चमका ये उभरता सितारा, 11 गेंदों में ही SRH को दिखाया आईना

आईपीएल 2025 के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस दौरान राजस्थान के एक बल्लेबाज ने 309 के स्ट्राइक रेट से अपनी बल्लेबाजी से हैदराबाद के गेंदबाजों को हैरान कर दिया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आईपीएल 2025 के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस हार के बावजूद एक खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया. वह खिलाड़ी थे शुभम दुबे. दुबे ने महज 11 गेंदों में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मैच में बनाए रखा. उनकी ताबड़तोड़ पारी ने न सिर्फ राजस्थान रॉयल्स के फैंस का दिल जीता, बल्कि यह संकेत दिया कि आने वाले समय में उनकी बल्लेबाजी टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है.

शुभम ने 11 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए

राजस्थान रॉयल्स ने 287 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15वें ओवर तक 161 रन बना लिए थे, लेकिन आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. ध्रुव जुरेल और संजू सैमसन भी आउट हो चुके थे. अब टीम को 34 गेंदों में 126 रन की जरूरत थी. इस मुश्किल स्थिति में शुभम दुबे बैटिंग करने आए और उन्होंने 309 के स्ट्राइक रेट से 11 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक चौका और चार छक्के लगाए और राजस्थान रॉयल्स को 242 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. हालांकि राजस्थान मैच जीतने में कामयाब नहीं हो सका, लेकिन दुबे ने हार के अंतर को कम कर दिया.

शुभम दुबे एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जो आमतौर पर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार पारियां खेलकर पहचान बनाई थी. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें पिछले सीजन में 5.80 करोड़ रुपये की बोली से खरीदा था और इस सीजन भी 80 लाख रुपये में अपने साथ रखा. राजस्थान ने उन्हें फिनिशर के रूप में इस्तेमाल किया और दुबे ने अपनी बल्लेबाजी से यह साबित कर दिया कि उनकी क्षमता इस भूमिका में बेहतरीन है. अब तक दुबे ने 30 टी20 मैचों में 38.35 की औसत से 652 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 152 का रहा है.

Topics

calender
23 March 2025, 10:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो