ICC ODI Rankings: बाबर आजम को पीछे छोड़ शुभमन गिल बने नंबर 1 बल्लेबाज, विराट-रोहित टॉप-10 बल्लेबाजों में शुमार

ICC ODI Rankings: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल वनडे रैंकिंग्स में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले बाबर आजम शीर्ष पर कायम थे.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

ICC ODI Rankings: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल वनडे रैंकिंग्स में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले बाबर आजम शीर्ष पर कायम थे, लेकिन अब गिल ने बाबर को पीछे छोड़ दिया है. ICC वनडे रैंकिंग्स में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम है.

वहीं गिल के अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा शीर्ष 10 बल्लेबाजों में शामिल हैं. विराट कोहली नंबर चार पर काबिज हैं. जबकि रोहित शर्मा छठे पायदान पर मौजूद हैं.

सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम का दबदबा -

बता दें कि भारतीय टीम वनडे के अलावा टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में शीर्ष पर कायम है. इस तरह तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का जलवा कायम है. ICC वनडे रैंकिंग्स में गिल नंबर-1 बल्लेबाज हैं, तो वहीं मोहम्मद सिराज गेंदबाजों की रैंकिंग्स में शीर्ष पर कायम हैं. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन टेस्ट फॉर्मेट में नंबर 1 गेंदबाज हैं. जबकि भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टेस्ट फॉर्मेट में नंबर 1 ऑलराउंडर हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में नंबर 1 बल्लेबाज बने हुए हैं.

ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने गिल -

गौरतलब हो कि इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम वनडे फॉर्मेट में नंबर-1 बल्लेबाज थे, लेकिन अब शुभमन गिल ने शीर्ष पर अपना कब्जा जमा लिया है. इसके साथ ही ICC रैंकिंग्स में शुभमन गिल शीर्ष पर कायम होने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. ICC वनडे रैंकिंग्स में टॉप पर काबिज होने वाले सचिन तेंदुलकर पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे.

इसके बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी दूसरे बल्लेबाज बने थे. वहीं सचिन तेंदुलकर और महेन्द्र सिंह धोनी के बाद विराट कोहली ने वनडे रैंकिंग्स में शीर्ष रैंकिंग्स हासिल की और तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने. वहीं, अब शुभमन गिल ICC वनडे रैंकिंग्स में शीर्ष बल्लेबाज बन गए हैं और ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बने हैं.

calender
08 November 2023, 04:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो