Shubman Gill: विराट कोहली को पीछे छोड़ शीर्ष पर पहुंचे शुभमन गिल, भारतीय टीम के लिए इस साल बनाए अब तक सबसे ज्यादा रन

Shubman Gill: भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला इस साल की शुरुआत से अब तक जमकर बोलता हुआ नजर आया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक इस साल शुभमन गिल ने 56.16 के औसत से 1011 रन बनाए हैं।

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Shubman Gill Is The Leading Run Scorer 2023 For Team India: भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला इस साल की शुरुआत से अब तक जमकर बोलता हुआ नजर आया है। शुभमन गिल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस साल भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में अब तक शतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गिल की यही शानदार लय IPL (2023) के 16वें संस्करण में भी देखने को मिली थी, जहां गिल ने ऑरेंज कैप को अपने नाम किया था।

इस साल अब तक भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, इस सूची में विराट कोहली दूसरे नंबर पर कायम हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक इस साल शुभमन गिल ने 56.16 के औसत से 1011 रन बनाए हैं। इसमें टेस्ट में 185 रन, वनडे में 624 रन और टी20 में 202 रन हैं।

इस साल शुभमन गिल के बल्ले से अब तक 5 शतकीय पारियां देखने को मिली हैं। वनडे फॉर्मेट में गिल ने अपना पहला दोहरा शतक इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू वनडे सीरीज के दौरान पहले मुकाबले में लगाया था।

इस सूची में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं। पिछले 2 साल से ज्यादा समय से बल्ले से संघर्ष करने वाले विराट कोहली ने लंबे अंतराल के बाद टेस्ट फॉर्मेट में शतक लगाने में सफलता हासिल की। साल 2023 में विराट कोहली के बल्ले से 49.18 के औसत से अब तक 787 रन निकले हैं। कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट में 1 शतक जबकि वनडे में 2 शतक जड़े हैं, साल 2023 में अब तक विराट कोहली ने एक भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है।

वनडे विश्व कप में गिल निभा सकते अहम किरदार -

इस साल के अंत (अक्टूबर-नवंबर) में भारत की मेजबानी में ICC वनडे विश्व कप का आयोजन होना है। ऐसे में शुभमन गिल का फॉर्म भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में जहां केएल राहुल मध्यक्रम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं, वहीं शुभमन गिल कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने इस साल अब तक 41.93 के औसत से कुल 671 रन बनाए हैं।

calender
19 June 2023, 05:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो