IND vs PAK: शुभमन गिल के नाम जुड़ा यह रिकॉर्ड, इस लिस्ट में कोहली और धोनी को पीछे छोड़ा

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने इसके साथ ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

calender
1/6

JBT

शुभमन गिल ने भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने इसके साथ ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

2/6

JBT

शुभमन गिल ने भारत-पाकिस्तान मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा. उन्होंने बतौर ओपनर 52 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए. शुभमन ने इस पारी की मदद से एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने भारत के लिए वनडे में बैटिंग करते हुए करियर की शुरुआती 30 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाए.

3/6

JBT

शुभमन ने करियर की शुरुआती 30 वनडे पारियों में 1571 रन बनाए. वे इस मामले में भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गज को पीछे छोड़ दिया. इस मामले में धोनी 7वें नंबर पर हैं. जबकि कोहली छठे नंबर पर हैं. श्रेयस अय्यर दूसरे नंबर पर हैं.

4/6

JBT

शुभमन ने 30 वनडे पारियों में 1572 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 4 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने एक दोहरा शतक भी लगाया है. शुभमन का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 208 रन रहा है.

5/6

JBT

एशिया कप 2023 के तीसरे सुपर फोर मैच में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी. इस दौरान शुभमन ने 58 रन बनाए. जबकि रोहित ने 49 गेंदों में 56 रन बनाए. रोहित की इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.

6/6

JBT

पाकिस्तान के खिलाफ शुभमन गिल और रोहित की तरफ से शानदार शुरूआत के बाद केएल राहुल और विराट कोहली के बीच 233 रनों के साझेदारी हुई.