Shubman Gill: टेस्ट मैच में राहुल द्रविड़ के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने शुभमन गिल, लगाया शानदार शतक
Shubman Gill: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच जारी है. इस दौरान हले टेस्ट के तीसरे दिन शुभमन गिल ने शानदार पारी खेलते हुए अपना पांचवां टेस्ट शतक लगाया. गिल ने 176 गेंदों पर नाबाद 119 रन बनाए. गिल अब राहुल द्रविड़ के बाद चेपॉक स्टेडियम में 35 मैचों में टेस्ट शतक बनाने वाले केवल दूसरे भारतीय नंबर 3 बल्लेबाज हो गए हैं.
Shubman Gill: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में बांग्लादेश और भारत के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन शुभमन गिल ने शानदार पारी खेलते हुए अपना पांचवां टेस्ट शतक लगाया. गिल ने 176 गेंदों पर नाबाद 119 रन बनाए. इसके बाद उनके और ऋषभ पंत के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरी पारी 287/4 पर घोषित की और बांग्लादेश को 515 रनों का लक्ष्य दिया.
पहली पारी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद, जहां गिल शून्य पर आउट हो गए थे, वहीं दूसरी पारी में शानदार वापसी की. उन्होंने मेहदी हसन मिराज की गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया. इस खबर को लिखे जाने तक भारत के पास 367 रनों की लीड है. बांग्लादेश की दूसरी पारी चल रही है. दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 148 रन बना लिए. उसके 4 विकेट भी गिर गए.
राहुल के बाद दूसरे खिलाड़ी बने शुभमन गिल
गिल अब राहुल द्रविड़ के बाद चेपॉक स्टेडियम में 35 मैचों में टेस्ट शतक बनाने वाले केवल दूसरे भारतीय नंबर 3 बल्लेबाज हो गए हैं. गिल ने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए और विकेटकीपर ऋषभ पंत के साथ 167 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. लगभग दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे पंत ने शतक भी बनाया और भारतीय कीपर-बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शतकों के एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की. गिल पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने.
Skilful Gill rose to the occasion with a superb TON 👏👏
— BCCI (@BCCI) September 21, 2024
📽️ Relive his 5th Test Hundred 🔽#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank
पहली पारी में दिखा था अश्विन का दम
पहली पारी में भारतीय खिलाड़ी अश्विन ने शानदार पारी खेलते हुए शतक लगाया था. अश्विन ने 113 रन बनाए थे. उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए थे. वहीं, जडेजा ने पहली पारी में 124 गेंदों पर 86 रन बनाए. उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए. यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में 56 रन बनाए थे.
इन तीनों की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे. भारत की पहली पारी के जवाब में बांग्लादेश 287 रन पर ऑल आउट हो गई थी. भारतीय टीम ने 287 रनों पर अपनी दूसरी पारी घोषित की.