बीच मैदान में भिड़ गए सिराज और कॉन्वे, गवास्कर ने कहा- 'भूलो मत अब वो DSP है'

India vs New Zealand: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के बीच तीखी नोकझोंक हुई. यह टकराव तब हुआ जब कॉनवे ने सिराज की बॉल पर चौका लगाया, जिससे सिराज ने कुछ तीखे शब्दों का आदान-प्रदान किया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

India vs New Zealand: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. 17 अक्टूबर को पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के बीच तीखी नोकझोंक हुई है. 

यह टकराव दूसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी के 15वें ओवर के दौरान हुआ, जब कॉनवे ने सिराज की बॉल पर चौका लगाया. हिट से निराश सिराज ने अगली डिलीवरी के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज के साथ कुछ तीखे शब्दों का आदान-प्रदान किया.

46 रन पर आउट हुई टीम 

टीम इंडिया को गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की खराब शुरुआत का सामना करना पड़ा. पहले दिन का खेल बारीश की वजह से बर्बाद होने के बाद, दूसरे दिन भारत को चौंकाने वाली बल्लेबाजी का सामना करना पड़ा. पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम सिर्फ 46 रन पर आउट हो गई, जो डोमेस्टिक टेस्ट में भारत का सबसे कम स्कोर है. 

सिराज और कॉनवे की तीखी नोकझोंक 

नतीजतन, दिन के दूसरे सत्र में ही गेंदबाजी करने की भारत की बारी थी, जिसमें मोहम्मद सिराज की डेवोन कॉनवे के साथ तीखी नोकझोंक हुई. कॉनवे, जो अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, ने विवाद के बाद कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी और अपना फोकस मैच पर बनाए रखा. हालांकि बहस आगे नहीं बड़ी. 

गावस्कर ने  की टिप्पणी 

इस बीच ऑन-एयर कमेंटेटर और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक दिलचस्प टिप्पणी की है. गावस्कर ने कहा, ''यह मत भूलो कि वो अब डीएसपी है. मुझे आश्चर्य है कि क्या टीम के साथियों ने उसे सलामी दी थी.''

calender
17 October 2024, 05:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो