Shahid Afridi: नहीं रहीं पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज शाहिद अफरीदी की बहन, शेयर किया भावुक पोस्ट

Shahid Afridi Sister Death: पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आ रही है. टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी की बहन का निधन हो गया है.

Shahid Afridi Sister Death: पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आ रही है. टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी की बहन का निधन हो गया है. अफरीदी की बहन लंबे समय से बीमार चल रही थी, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद दी थी.

अफरीदी ने अपने एक्स (ट्विटर) पोस्ट पर इस बात का जिक्र किया था कि वे अपनी बहन से मिलने जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने बहन की अच्छी सेहत के लिए दुआ की गुजारिश भी की थी, लेकिन आज उन्होंने उनके निधन की जानकारी साझा की है.

बता दें कि आज अफरीदी ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर बहन के निधन की जानकारी देते हुए लिखा कि, "जाहिर तौर पर हम अल्लाह के हैं और उसी के पास लौट जाएंगे. भारी मन के साथ हम आपको बता रहे हैं कि हमारी प्यारी बहन का निधन हो गया है और उनकी नमाज ए जनाजा 17.10.2023 को होगी."

वहीं इससे पहले अफरीदी ने 16 अक्टूबर को पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि, "मैं तुम्हे देखने के लिए जल्द ही वापस आ रहा हूं. मेरी बहन इस समय अपनी जिंदगी की लड़ाई लड़ रही है. मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि आप उनकी सेहत के लिए दुआ करें, जो मेरे लिए बहुत मायने रखेगा. अल्लाह उन्हें जल्दी रिकवर करे साथ ही लंबी और सेहत भरी जिंदगी दे." इस पोस्ट के कुछ ही घंटों बाद उनके निधन की खबर आ गई थी. 

आपको बता दें कि शाहिद अफरीदी का परिवार काफी बड़ा है. वे कुल 11 भाई-बहन हैं. इन दिनों खेले जा रहे एकदिवसीय विश्व कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत में हैं और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी टीम के साथ मौजूद हैं, जो अब शाहिद अफरीदी के परिवार का हिस्सा हैं. कुछ समय पहले ही शाहीन शाह अफरीदी ने शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा से निकाह किया था.

calender
17 October 2023, 04:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो