SL vs AFG: मोहम्मद नबी की खेली तूफानी पारी, अफगानिस्तान के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने

SL vs AFG: श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. मोहम्मद नबी ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 65 रन बना डाले.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Mohammad Nabi Record: श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. मोहम्मद नबी ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 65 रन बना डाले. वहीं मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे कम गेंदों पर पचास रनों का आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

इससे पहले यह रिकार्ड मुजीब उर रहमान के नाम था. मुजीब उर रहमान ने पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में 26 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था. बता दें कि मोहम्मद नबी ने मुजीब उर रहमान को पीछे छोड़ दिया है. वहीं इस सूची में तीसरे नंबर पर राशिद खान हैं. आयरलैंड के खिलाफ राशिद खान ने 27 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था. अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच यह मुकाबला साल 2021 में अबुधाबी में खेला गया था.

इसके बाद फिर चौथे नंबर पर मोहम्मद नबी हैं. जिम्बाव्बे के खिलाफ बुलावायो में मोहम्मद नबी ने 28 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था. अफगानिस्तान और जिम्बाव्बे के बीच यह मुकाबला साल 2014 में खेला गया था. वहीं, इस सूची में पांचवें नंबर पर शफीउल्लाह शेनवारी हैं.

अफगान बल्लेबाज शफीउल्लाह शेनवारी ने आयरलैंड के खिलाफ 28 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था. अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच यह मुकाबला साल 2017 में खेला गया था. बहरहाल मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे कम गेंदों पर पचास रनों का आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में खेला जा रहा है. यह एशिया कप का आखिरी लीग मुकाबला है. इसके बाद सुपर-4 राउंड के मुकाबले होंगे. एशिया कप के सुपर-4 राउंड मुकाबले 6 सितंबर से खेले जाएंगे. जबकि एशिया कप का फाइनल मुकाबला रविवार 17 सितंबर को खेला जाएगा.

calender
05 September 2023, 10:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो