SL vs AFG: रोमांचक जीत के साथ श्रीलंका की सुपर-4 में एंट्री, अफगानिस्तान एशिया कप 2023 से बाहर
SL vs AFG: रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 2 रन से मात दे दी है. वहीं इस जीत के बाद दाशुन शनाका की टीम सुपर-4 राउंड में पहुंच गई है. जबकि अफगानिस्तान टीम का सुपर-4 राउंड में खेलने का सपना चकनाचूर हो गया है.
Asia Cup 2023, SL vs AFG Match Report: श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 2 रन से मात दे दी है. वहीं इस जीत के बाद दाशुन शनाका की टीम सुपर-4 राउंड में पहुंच गई है. जबकि अफगानिस्तान टीम का सुपर-4 राउंड में खेलने का सपना चकनाचूर हो गया है. अफगानिस्तान को मुकाबला जीतने के लिए 292 रन बनाने थे, लेकिन पूरी टीम 37.4 ओवर में 289 रनों पर ढेर हो गई.
बता दें कि टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने मिर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 291 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. इस तरह अफगानिस्तान टीम के सामने जीत के लिए 292 रनों का लक्ष्य था. लेकिन अफगानिस्तान की टीम को सुपर-4 राउंड में पहुंचने के लिए लक्ष्य 37.1 ओवर या उससे पहले हासिल करना था.
अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 65 रनों की पारी खेली. वहीं अफगानिस्तान के कप्तान हशमुतल्लाह शाहीदी ने 66 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 59 रन की पारी खेली. श्रीलंका के लिए कसून रजिथा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए. जबकि दुनिथ वेलेगेल्ले और धनंजय डी सिल्वा को 2-2 सफलताएं मिली. महीश तीक्ष्णा और महीथा पथिराना को 1-1 कामयाबी मिली.
Sri Lanka clinches a thrilling victory by just 2 runs and secures the spot in the #AsiaCup2023 super four round!#LankanLions #SLvAFG pic.twitter.com/E223jJZSlG
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 5, 2023
कुसल मेंडिस ने खेली शानदार पारी -
गौरतलब हो कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए. इस तरह अफगानिस्तान के सामने मुकाबला जीतने के लिए 292 रनों का लक्ष्य था. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 84 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.
जबकि चरिथ असलंका ने 43 गेंदों पर 36 रनों का अहम योगदान दिया. अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नायब ने 10 ओवर में 60 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा राशिद खान ने 2 विकेट, तो वहीं मुजीब उर रहमान ने 1 सफलता हासिल की.