SL vs AFG: श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

SL vs AFG: एशिया कप का आखिरी लीग मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

SL vs AFG Asia Cup 2023: एशिया कप का आखिरी लीग मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है.

मुकाबला दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा. ग्रुप बी में सुपर-4 की रेस रोमांचक हो गई है. बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को बड़े अंतर से मात देते हुए सुपर-4 में क्वालिफाई कर लिया, अब ग्रुप-बी में एक ही टीम की जगह बची है.

इसके लिए श्रीलंका और अफगानिस्तान में जंग होगी. श्रीलंका का एशिया कप में यह दूसरा मुकाबला है, उसने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया था. वहीं अफगानिस्तान की टीम को अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

श्रीलंका के पास है लगातार 12वां वनडे मैच जीतने का मौका -

वहीं अगर श्रीलंका की टीम यह मुकाबला जीतती है तो उसकी अफगानिस्तान पर वनडे में लगातार तीसरी जीत होगी. दोनों टीमें इसी साल जून में वनडे फॉर्मेट में आमने-सामने हुई थी, तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में श्रीलंका ने 2-1 से जीत दर्ज की थी. श्रीलंका ने अपने पिछले 11 वनडे मुकाबले जीते हैं. अगर श्रीलंकाई टीम यह मुकाबला जीतती है तो उसकी लगातार 12वीं जीत होगी. वहीं अफगानिस्तान को उसके आखिरी पांच वनडे मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.

हेड टू हेड आंकड़े -

बता दें कि अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच अब तक 10 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. श्रीलंका ने 6 मुकाबलों में और अफगानिस्तान ने 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. एक मुकाबला बिना परिणाम रहा है. अफगानिस्तान ने पहली बार साल 2014 के एशिया कप में हिस्सा लिया था. एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले हुए हैं. एक में अफगानिस्तान और एक में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है.

श्रीलंका और अफगानिस्तान की प्लेइंग XI -

श्रीलंका टीम -

दसुन शनाका (कप्तान),​​​​​ पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर, बल्लेबाज), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेलाल्गे, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना और कसुन रजिथा.

अफगानिस्तान टीम -

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर, बल्लेबाज), रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, करीम जनत, फजल हक फारूकी, मुजीब उर रहमान और गुलबदीन नायब.

calender
05 September 2023, 03:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो