SL vs BAN: बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

SL vs BAN: एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से हो चुका है. आज गुरुवार को टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला और ग्रुप-बी का पहला मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच में कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Sri Lanka vs Banglandes, Asia Cup 2023 Group B 2nd  Match: एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से हो चुका है. आज गुरुवार को टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला और ग्रुप-बी का पहला मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच में कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में अपने कुछ अहम खिलाड़ियों के बिना खेलने उतरी हैं. इस मुकाबले के लिए श्रीलंकाई टीम ने अपनी प्लेइंग XI में मथीशा पथिराना और दुनिथा वेल्लागे को शामिल किया है. 

वहीं इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने के साथ कहा कि, "यह विकेट काफी सूखा नजर आ रहा है. हमारी कोशिश एक अच्छा स्कोर बनाने की होगी. हम जानते हैं कि श्रीलंका एक काफी बेहतर टीम है. हमें बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग सभी में अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाना होगा. हम इस मुकाबले में 3 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनर्स के साथ खेल रहे हैं."

वहीं श्रीलंकाई टीम के कप्तान दसुन शनाका ने कहा कि, "हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, लेकिन टॉस हारना भी अच्छा है, क्योंकि बारिश होने की भी उम्मीद है. यह विकेट दूसरी पारी में भी बेहतर खेलेगा. हम जानते हैं कि हमारे 4 प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हैं. हमने उसे कवर करने का प्रयास किया है. मुझे इस विकेट पर गेंद के थोड़ा टर्न होने की उम्मीद है. हम 6 बल्लेबाज, 2 ऑलराउंडर्स और 3 तेज गेंदबाजों के साथ खेलने उतर रहे हैं."

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI -

श्रीलंका - पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेल्लागे, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा और मथीशा पथिराना.

बांग्लादेश - मोहम्मद नईम, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान.

calender
31 August 2023, 03:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो