SL vs BAN: बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
SL vs BAN: एशिया कप सुपर-4 राउंड का दूसरा मुकाबला में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
SL vs BAN Asia Cup 2023: एशिया कप सुपर-4 राउंड का दूसरा मुकाबला में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
टॉस के बाद शाकिब अल हसन ने कहा -
वहीं टॉस जीतने के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे. मुझे लगता है कि बारिश के आसार हैं. इस वजह से हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यह हमारे लिए महत्वपूर्ण मुकाबला है, लेकिन हम जानते हैं कि श्रीलंका को श्रीलंका में हराना बिल्कुल भी आसान नहीं है."
श्रीलंका के कप्तान दाशुन शनाका ने कहा -
बता दें कि श्रीलंका के कप्तान दाशुन शनाका ने कहा कि, "हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. मुकाबला बढ़ने के साथ स्पिनरों को पिच से मदद मिलेगी. वनडे क्रिकेट के रूल के मुताबिक रनों को डिफेंड करना आसान नहीं है, लेकिन हमारे पास माथीसा पथिराना और तीक्ष्णा के रूप में शानदार गेंदबाज हैं. इन गेंदबाजों के कारण हम अफगानिस्तान के खिलाफ वापसी करने में कामयाब रहे. इस बात में कोई दो राय नहीं कि हमारी टीम शानदार है."
Bangladesh have won the toss and opted to field first in Colombo! The pitch is dry, and the Bangladeshi spinners will look to exploit the daytime conditions. Meanwhile, Sri Lankan openers should aim to withstand the initial hour and then capitalise! 💪#AsiaCup2023 #SLvBAN pic.twitter.com/pDIgRhj6U9
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 9, 2023
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन -
मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर, बल्लेबाज), शमीम हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, नसुम अहमद.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन -
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर, बल्लेबाज), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना.