SL vs NZ: अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान घटी अजीबो-गरीब घटना, वनडे क्रिकेट में एक गेंदबाज ने फेंका 11 ओवर का स्पेल

SL vs NZ: न्यूजीलैंड और श्रीलंका की महिला टीम के बीच खेले गए मुकाबले में एक अनोखा रिकॉर्ड बना। अंपायर की चूक की वजह से न्यूजीलैंड की गेंदबाज ईडन कार्सन ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार 11 ओवर का स्पेल फेंका।

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

SL vs NZ: क्रिकेट के खेल में मैदान पर अंपायर अहम किरदार होता है। अंपायर के फैसले से कई मुकाबलों का नतीजा भी बदल जाता है। हालांकि श्रीलंका और न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए मुकाबले में अंपायर की एक चूक से ऐसा अनोखा रिकॉर्ड बना गया है, जो आज से पहले वनडे क्रिकेट के इतिहास में नहीं हो सका था।

गेंदबाज ने फेंका 11 ओवर का स्पेल -

बता दें कि न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में कीवी गेंदबाज ईडन कार्सन ने 11 ओवर का स्पेल फेंका। कार्सन ने मुकाबले का 45वां ओवर फेंकते ही अपने स्पेल के 10 ओवर पूरे कर लिए थे। हालांकि अंपायर की चूक की वजह से न्यूजीलैंड की गेंदबाज ने पारी का 47वां और अपना 11वां ओवर भी फेंक दिया। वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी गेंदबाज ने 11 ओवर का स्पेल फेंका है।

ईडन कार्सन की बेहद शानदार गेंदबाजी -

ईडन कार्सन ने बेहद शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 11 ओवर के स्पेल में सिर्फ 41 रन दिए और श्रीलंका की दो बड़ी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कार्सन ने अपने 11वें ओवर में पांच गेंद डॉट फेंकते हुए महज एक ही रन खर्च किया।

सीरीज हुई 1-1 से बराबर -

वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज को न्यूजीलैंड ने 1-1 से बराबर कर दिया है। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने कुल 329 रन बड़ा लक्ष्य खड़ा किया। टीम की तरफ से सोफिया डिवाइन और एमिलिया केर ने शानदार शतकीय पारी खेली।

दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 229 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की, जो वनडे क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी भी है। एमिलिया केर ने 108 रन की पारी खेली, तो वहीं सोफिया डिवाइन ने 137 रन की तूफानी पारी खेली। 330 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 218 रन पर ढेर हो हो गई।

Topics

calender
01 July 2023, 05:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो