SL vs PAK 2nd Test: कोलंबो टेस्ट के दूसरे दिन बारिश बनी विलेन, महज 10 ओवर का हुआ खेल, पाकिस्तान ने बनाई श्रीलंका पर बढ़त

SL vs PAK 2nd Test: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच कोलंबो में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच की अपनी पहली पारी में मंगलवार को श्रीलंका पर मामूली बढ़त हासिल कर ली है.

calender

SL vs PAK 2nd Test: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच कोलंबो में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच की अपनी पहली पारी में मंगलवार को श्रीलंका पर मामूली बढ़त हासिल कर ली है, लेकिन कोलंबो में लगातार बारिश के चलते दूसरे दिन महज 10 ओवर का खेल हो सका. दिन के शुरूआती सत्र के दौरान बारिश की वजह से लंच को समय से पहले लिया गया.

दोपहर में बारिश रुक गई थी, लेकिन आउटफील्ड में पानी भरा होने की वजह से अंपायरों ने चाय के बाद दिन के खेल को खत्म कर दिया. बुधवार को मैच का तीसरे दिन खेल निर्धारित समय से 15 मिनट पहले शुरू होगा. पाकिस्तान की टीम ने दिन की शुरुआत 2 विकेट पर 145 रन से की. टीम ने श्रीलंका की पहली पारी के 166 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा और जब पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 178 रन था, तब भारी बारिश के चलते खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ा.

दिन के पहले सत्र में सिर्फ 43 मिनट का खेल हो सका. पाकिस्तान ने 33 रन बनाए बारिश की वजह से जब खेल रोका गया, तब सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक 87 रन और कप्तान बाबर आजम 28 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 101 गेंदों पर 57 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.

श्रीलंकाई टीम पहली पारी में महज 166 रनों पर हुई ढेर -

गौरतलब हो कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम महज 166 रनों पर ढेर हो गई. श्रीलंका के लिए धनंजय डी सिल्वा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. धनंजय ने 68 गेंदों का सामना करते हुए 57 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 1 छक्का निकले. इसके अलावा अन्य सभी श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने निराश किया.

अगर पाकिस्तानी गेंदबाजों की बात करें तो अबरार अहमद सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. इस खिलाड़ी ने 20.4 ओवर में 69 रन खर्च करते हुए 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जबकि नसीम शाह ने 14 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. शाहीन अफरीदी को 1 सफलता मिली. First Updated : Tuesday, 25 July 2023

Topics :